RSS के नाम पर ये फर्जी चिट्ठी सोशल मीडिया पर हुई वायरल, जानें क्या है पूरा मामला और यूजर्स की प्रतिक्रिया
By मनाली रस्तोगी | Updated: April 11, 2023 15:11 IST2023-04-11T15:11:47+5:302023-04-11T15:11:47+5:30
चिट्ठी में मुस्लिम महिलाओं को 'फंसाने' के बारे में 12 बातें बताई गयी हैं और कहा गया है कि आरएसएस 15 दिनों का प्रशिक्षण देगा कि कैसे मुस्लिम महिलाओं को धर्मांतरित किया जाए और उन्हें 'सनातन धर्म' में लाया जाए।

(Photo credit: Twitter)
मुंबई: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के आधिकारिक लेटरहेड पर लिखा गया एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल है। चिट्ठी में मुस्लिम महिलाओं को 'फंसाने' के बारे में 12 बातें बताई गयी हैं और कहा गया है कि आरएसएस 15 दिनों का प्रशिक्षण देगा कि कैसे मुस्लिम महिलाओं को धर्मांतरित किया जाए और उन्हें 'सनातन धर्म' में लाया जाए। इन जोड़ों को अपना नया घर बसाने में मदद के लिए 5 लाख रुपये का अनुदान भी दिया जाएगा।
#मुस्लिमों के खिलाफ RSS का घिनौना खेल ,,
— Shahavaj Anjum's (@ShahavajAnjum) April 8, 2023
हिन्दू लड़कें कॉलेज, कोचिंग, यूनिवर्सिटी, ऑफिस, सोशल मीडिया में #मुस्लिम_लड़की को प्यार के जाल में फसाओ उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाओ ताकि वो अपने परिवार को छोड़ कर भागने के लिए मजबूर होकर तैयार हो जाए
उसे 5 लाख की मदद भी दी जाएगी ,घर बसाने… pic.twitter.com/A9fJaxn4RH
इस लेटर को ट्विटर पर शेयर करते हुए एक यूजर ने हिंदी में लिखा, "हिन्दू लड़के कॉलेज और ऑफिस में मुस्लिम लड़की को अपने प्यार में डलवाएं और उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित करें ताकि वह अपने परिवार को छोड़कर भागने के लिए तैयार हो जाए। घर बसाने के लिए देंगे 5 लाख की मदद: आरएसएस।" हालाँकि, ऑल्ट न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में इस चिट्ठी को फेक यानि की फर्जी करार दिया है।
ये लेटर पढ़ो और आँखे खोलो मुस्लिम बच्चियों, कैसे RSS तुम को मुर्दत बना रहा है।
— Mohammad Tanvir تنوير (@TanveerPost) April 8, 2023
तुम्हारे भोलेपन का फायदा उठा रहा है।
अगर ऐसा लेटर किसी मुस्लिम संगठन ने जारी कर दिया होता तो अब तक TV पर डिबेट हो रहा होता,
संगठन के लोग जेल मे होते,
इसे हिन्दू समाज पर हमला बता दिया गया होता।
1/2 pic.twitter.com/9eUrSHVsrJ
ऑल्ट न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पत्र बिना किसी तिथि या प्रेषक के नाम के है। यह केवल इतना कहकर समाप्त होता है, "कॉपी- अखिल भारतीय हिंदू समाज, बजरंग दल, हिंदू सेना, हिंदू युवा वाहिनी, समस्त हिंदू समाज।" इसके बाद ऑल्ट न्यूज ने ट्विटर पर की-वर्ड्स से सर्च किया और आरएसएस द्वारा अतीत में जारी किए गए तीन लेटर को देखा, जिनका फॉर्मेट सर्कुलेशन में लेटर जैसा ही था।
हिन्दू लडकें कॉलेज,ऑफिस में मुस्लिम लड़की को प्यार में फसाओ उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाओ ताकि वो अपने परिवार को छोड़ कर भागने के लिए तय्यार हो जाए उसे 5लाख की मदद दी जाएगी घर बसने में:RSS;
— StopLoveTrap (@savemuslimgirls) April 8, 2023
पूरा पड़िए और अपने बहन बेटिओं और सभी मुसलमानों को भेजिए,
अल्लाह हिफाज़त फार्मा#bhagwalovetrappic.twitter.com/aqQ6Mp1H1C
रिपोर्ट में बताया गया है कि आरएसएस के आधिकारिक चैनलों के माध्यम से जारी किए गए पत्रों की तुलना में वायरल पत्र में कुछ मूलभूत अंतर थे। रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि वायरल और असल पत्र के ऊपरी-बाएँ कोने पर स्थित लोगो मेल नहीं खाते। वास्तव में मूल आरएसएस पत्र में लोगो के नीचे एक मोटो होता है जिसमें लिखा होता है, "संघे शक्ति: कलौयुगे", जो वायरल पत्र में गायब है।