हैदराबाद दिशा (बदला हुआ नाम) गैंगरेप और हत्याकांड के सभी चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं। शुक्रवार तड़के तेलंगाना पुलिस ने आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर किया। सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह तेजी से फैली। कुछ लोग इसके पक्ष में है तो कुछ लोग इसके विरोध में हैं। इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है जिसमें कुछ पुलिसवाले खड़े हैं और उनके नीचे जमीन पर कुछ लाशें पड़ी हैं। इस तस्वीर को हैदराबाद रेपिस्टों के एनकाउंटर के बाद का बताया जा रहा है। लेकिन ये वायरल तस्वीर हैदराबाद रेपिस्टों के एनकाउंटर की नहीं है।
यहां देखें :- हैदराबाद रेप-एनकाउंटर की जगह की तस्वीरें, चारों आरोपी यहां हुए थे ढेर, देखें तस्वीरें
यहां देखें :- ये हैं हैदराबाद रेप-एनकाउंटर के 'सिंघम' VC Sajjanar, देखें तस्वीरें
शेयर की जा रही तस्वीर 2015 की है
शेयर की जा रही ये वायरल तस्वीर हैदराबाद रेपिस्टों के एनकाउंटर की नहीं है। असल में यह तस्वीर साल 2015 की है जब आंध्र प्रदेश पुलिस ने 20 चंदन तस्करों को एनकाउंटर में मार गिराया था। शेयर की जा रही तस्वीर को जब आप गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करेंगे तो आपको अंग्रजी वेबसाइट द हिन्दू में 7 अप्रैल, 2015 को प्रकाशित एक खबर मिलेगी। जिसमें इसी वायपर तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। इस खबर की हेडलाइन है..20 woodcutters from TN gunned by A.P. police'
जानें हैदराबाद एनकाउंटर और हैदराबाद गैंगरेप कांड के बारे में
हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के गैंगरेप और मर्डर के 10 दिन बाद चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए है। हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर वी सी सज्जनर ने पुष्टि करते हुए कहा कि इन लोगों ने उस वक्त भागने की कोशिश की थी, जब इन्हें क्राइम सीन दोहराने के लिए ले वहां ले जाया गया था, जहां पीड़िता के साथ हैवानियत की गई थी। पुलिस कहना है कि आरोपियों ने हथियार छीनकर पुलिस पर फायरिंग करने की। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें ये चारों आरोपी मारे गए। पुलिस के मुताबिक इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। कमिश्नर वी सी सज्जनर ने कहा कि यह घटना सुबह 3 बजे से 6 के बीच की है।
चारों आरोपियों में मुख्य आरोपी का नाम मोहम्मद आरिफ है। 26 वर्षीय मुख्य आरोपी मोहम्मद आरिफ एक लॉरी ( ट्रक जैसी गाड़ी) चालक था। शिवा (20), एक ट्रक में ड्राइवर और क्लीनर के रूप में काम करता था, जबकि चिंताकुंता (20) और नवीन (20) दूसरे ट्रक में काम करते थे। 27 नवंबर की रात हैदराबाद की 26 वर्षीय महिला डॉक्टर का गैंगरेप और हत्या कर जला दिया गया था। 28 नवंबर की सुबह हाईवे-44 के एक ब्रिज के नीचे पीड़िता की लाश मिली थी।