हजारों लड़कियों की फोटो चुराकर बनाई फेक न्यूड तस्वीरें, टेलीग्राम पर हो रही हैं वायरल

By रामदीप मिश्रा | Published: October 22, 2020 11:40 AM2020-10-22T11:40:56+5:302020-10-22T11:40:56+5:30

एक नया बनाया गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट का इस्तेमाल टेलीग्राम पर किया जा रहा है। इसका गलत उपयोग हो रहा है, जिसमें महिलाओं की फेक न्यूड तस्वीरें बनाई जा रही हैं।

Fake Naked Images of Thousands of Women Are Being Created and Shared on Telegram | हजारों लड़कियों की फोटो चुराकर बनाई फेक न्यूड तस्वीरें, टेलीग्राम पर हो रही हैं वायरल

फाइल फोटो

Highlights हजारों महिलाओं की तस्वीरों को चुराकर सॉफ्टवेयर की मदद से फेक न्यूड तस्वीरें तैयार की जा रही हैं। टेलीग्राम नेटवर्क पर 104,852 लड़कियों के न्यूड तस्वीरें वायरल की जा रही हैं।

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर किसी की भी इमेज यानि तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका एक उदाहरण सामने आया है, जोकि बेहद चिंताजनक और हैरान कर देने वाला है। इन दिनों हजारों महिलाओं की तस्वीरों को चुराकर सॉफ्टवेयर की मदद से फेक न्यूड तस्वीरें तैयार की जा रही हैं और उन्हें ऑनलाइन साझा किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक नया बनाया गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट का इस्तेमाल टेलीग्राम पर किया जा रहा है। इसका गलत उपयोग हो रहा है, जिसमें महिलाओं की फेक न्यूड तस्वीरें बनाई जा रही हैं। विशेष रूप से बॉट टूल महिलाओं की तस्वीरों पर काम करता है। यह टूल यूजर्स को डीपफेक, कंप्यूटर-जनरेटेड इमेज बनाने की अनुमति देता है, जिसमें महिलाओं के कपड़ों को डीप न्यूड नामक सॉफ्टवेयर के जरिए डिजिटल रूप से हटा दिया जाता है। इन तस्वीरों को यूजर्स के बीच टेलीग्राम चैनलों पर प्रसारित किया जा रहा है।

एम्स्टर्डम की सेंसिटी खुफिया कंपनी ने खुलासा किया है और उसने अनुमान लगाया है कि टेलीग्राम नेटवर्क पर 104,852 लड़कियों के न्यूड तस्वीरें वायरल की जा रही हैं। शेयर की गईं फोटोज में से करीब 70 प्रतिशत पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट्स से ली गई हैं। सेंसिटी के चीफ एग्जक्यूटिव जॉर्जियो पैट्रिनी का कहना है कि पब्लिक सोशल मीडिया इन दिनों नया टारगेट है। 

सेंसिटी अब टेलीग्राम बॉट और नेटवर्क की जांच कर रही है और रिपोर्ट को संबंधित सोशल मीडिया वेबसाइटों और कानून अधिकारियों को भेज दिया है ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। टेलीग्राफ पर हो रही इस हरकत का लड़कियों को बिल्कुल अंदाजा भी नहीं था। रिपोर्ट सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि इस संबंध में अभी टेलीग्राम की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। 

Web Title: Fake Naked Images of Thousands of Women Are Being Created and Shared on Telegram

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे