Fact Check: बिहार चुनाव में वोट मांगने गए BJP उम्मीदवार को लोगों ने पहनाया जूतों की माला? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

By अनुराग आनंद | Published: October 20, 2020 11:13 AM2020-10-20T11:13:46+5:302020-10-20T11:13:46+5:30

भाजपा नेता को जूतों का माला पहनाते वीडियो को साझा कर लोग दावा कर रहे हैं कि वायरल वीडियो यह वीडियो बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित है।

Fact Check: People put a garland of shoes on the BJP leader in Bihar? Learn the truth of viral video | Fact Check: बिहार चुनाव में वोट मांगने गए BJP उम्मीदवार को लोगों ने पहनाया जूतों की माला? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

भाजपा नेता को जूतों की माला पहनाते शख्स का वीडियो वायरल (फोटो: सोशल मीडिया)

Highlightsवीडियो में देख सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जब वोट मांगने जाते हैं, तो लोग उसे जूतों की माला पहना देते हैं। वीडियो को साझा करते हुए शख्स ने कैप्शन में लिखा है कि बिहार विधनसभा चुनाव की प्रचार में बीजेपी का रुझान आना शुरु हो गया है।

नई दिल्ली:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। हर दल के उम्मीदवारों ने जीतने के लिए दिन-रात एक कर दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी अधिक वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो को साझा करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित है। लोग यह भी कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जब वोट मांगने जाते हैं, तो लोग उसे जूतों की माला पहना देते हैं। लेकिन, यह दावा कितना सही है इसकी जांच के लिए फैक्ट चेक करना बेहद जरूरी है। 

क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई? 
सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर इस वीडियो को संजय कुमार यादव सेना नाम के प्रोफाइल से 9 अक्टूबर को साझा किया गया है। इस वीडियो को साझा करते हुए शख्स ने कैप्शन में लिखा है कि बिहार विधनसभा चुनाव की प्रचार में बीजेपी का रुझान आना शुरु हो गया है।

बता दें कि हमने InVID टूल व गूगल रिवर्स इमेज की मदद से जब इस वीडियो व फोटो से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहा तो हमारे हाथ मुख्यधारा की कई खबर लगी। इन खबरों के मदद से हम इस वीडियो से संबंधित जानकारी इकट्ठा कर पाने में सफल हो गए। न्यूज 18 के खबर मुताबिक, 8 जनवरी 2018 की यह बात है, जब इस घटना से संबंधित वीडियो पब्लिश किया गया था। इसके अलावा, कई अन्य संस्थानों ने भी इस खबर को प्रकाशित किया था।

क्या है पूरा मामला और बिहार चुनाव से वीडियो का क्या संबंध है?

बता दें कि वायरल वीडियो की यह घटना मध्‍य प्रदेश के धार में नगर परिषद के अध्‍यक्ष का चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्‍मीदवार दिनेश शर्मा वोट मांगने जनता के पास पहुंचे तो एक बुजुर्ग ने उन्‍हें जूते का हार पहनाया दिया।

दरअसल, धार के धामनोद में भाजपा के अध्‍यक्ष पद के प्रत्‍याशी दिनेश शर्मा को विरोध का सामना करना पड़ा था। इसी समय का वीडियो सोशल मीडिया पर बिहार का बताकर साझा किया जा रहा है। इस वीडियो का बिहार चुनाव से कोई संबंध नहीं है। इस तरह जो दावे किए जा रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है।

Web Title: Fact Check: People put a garland of shoes on the BJP leader in Bihar? Learn the truth of viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे