फेसबुक, इंस्टाग्राम हुआ डाउन तो उसे ठीक करने के लिए रात भर जागते रहे बॉबी देओल! मजेदार मीम्स वायरल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 5, 2021 15:51 IST2021-10-05T15:49:56+5:302021-10-05T15:51:36+5:30

फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप की सेवाएं करीब छह घंटे तक बंद रहने के बाद आखिरकार बहाल हुईं। इस दौरान विश्वभर में लाखों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसे लेकर कुछ मजेदार मीम्स भी वायरल हो रहे हैं।

Facebook Instagram whatsapp down Bobby Deol worked all night to fix it funny memes viral | फेसबुक, इंस्टाग्राम हुआ डाउन तो उसे ठीक करने के लिए रात भर जागते रहे बॉबी देओल! मजेदार मीम्स वायरल

फोटो- ट्विटर

नई दिल्ली: फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाटसेप के सोमवार को अचानक डाउन हो जाने का असर पूरी दुनिय में नजर आया। भारतीय समय के अनुसार रात 9 बजे ये समस्या शुरू हुई और फिर करीब 6 से 7 घंटे बाद ही इसे ठीक किया जा सका।

सोशल मीडिया यूजर्स अचानक आए इस समस्या से थोड़े परेशान जरूर दिखे पर साथ ही ट्विटर पर मजेदार मीम्स की बाढ़ भी आ गई।  खासकर सोशल मीडिया पर बॉबी देओव को लेकर ये मजेदार मीम्स शेयर हुए। कई यूजर्स ने मजाकिया लहजे में लिखा कि बॉबी देओल इस समस्य को ठीक करने के लिए रात भर जागते रहे और उन्हीं की वहज से सबकुछ ठीक हो सका।

बता दें कि फेसबुक ने सेवाओं के अचानक ठप होने पर कहा, ‘सेवाएं ठप होने का मूल कारण एक दोषपूर्ण ‘कॉन्फ़िगरेशन’ (विन्‍यास-व्‍यवस्‍था) परिवर्तन था। सेवाएं ठप पड़ने के कारण उपयोगकर्ताओं की जानकारी में सेंधमारी के कोई सबूत नहीं है।'

वहीं, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने भी सेवाएं बंद होने से प्रभावित लोगों से माफी मांगी थी। मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर लिखा,  'फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और मैसेंजर की सेवाएं बहाल हो गई हैं। आज हुई असुविधा के लिए माफी चाहता हूं।'

Web Title: Facebook Instagram whatsapp down Bobby Deol worked all night to fix it funny memes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे