अपने बिजनेस प्रतिद्वंद्वी को सबक सिखाने के लिए युवक ने उठाया ऐसा कदम, लूट लिए उसके 1.41 लाख अंडे
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 25, 2018 18:29 IST2018-11-25T18:28:40+5:302018-11-25T18:29:28+5:30
मुंबई में एक शख्स ने बिजनेस में अपने प्रतिद्वंद्वी को बर्बाद करने के लिए उसके 1.41 लाख अंडे लूट लिए. अपनी दुश्मनी निकालने और सामने वाले को तबाह करने के मकसद से इस घटना को अंजाम दिया गया.

अपने बिजनेस प्रतिद्वंद्वी को सबक सिखाने के लिए युवक ने उठाया ऐसा कदम, लूट लिए उसके 1.41 लाख अंडे
मुंबई में एक शख्स ने बिजनेस में अपने प्रतिद्वंद्वी को बर्बाद करने के लिए उसके 1.41 लाख अंडे लूट लिए। अपनी दुश्मनी निकालने और सामने वाले को तबाह करने के मकसद से इस घटना को अंजाम दिया गया। सोशल मीडिया पर इस 'अंडों के लुटेरे' की खूब चर्चा हो रही है। घटना 20 नवम्बर की है।
बताया जा रहा है कि मुंबई के अंबरनाथ इलाके में चार लोगों ने मिलकर अंडे से भरे ट्रक को बीच रास्ते में रोक लिया। यह ट्रक अंडों के एक डिस्ट्रीब्यूटर का था, जबकि चुराने वाला भी अंडों का डिस्ट्रीब्यूटर है।
जानकारी के मुताबिक, इस शख्स ने तीन लोगों के साथ मिलकर इस कारनामे को अंजाम दिया। अंडों से भरे ट्रक को बीच हाईवे पर रोका गया। ट्रक में सवार ड्राइवर और अंडा डिस्ट्रीब्यूटर के बेटे की पिटाई की गई। इसके बाद वो व्यक्ति ट्रक लेकर फरार हो गया। इस ट्रक में 1.41 लाख अंडे थे, जिसकी बाजार कीमत 5 लाख रुपये थी। यहीं नहीं, ड्राइवर के पास पड़े 2000 रुपये और मोबाइल फोन भी छिन लिया गया। बाद में अंडा व्यापारी ने इसकी पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
'मिड डे' की खबर के मुताबिक, क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीपक देवराज ने कहा, ''हमारी टीम मामले की जांच कर रही। है सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। लूट में शामिल शख्स का नाम सादत बताया जा रहा है, जो भिवंडी का रहने वाला है। हमने उसे पकड़ लिया है और उसके साथियों की तलाश जारी है। हमने 1,16000 अंडे बरामद कर लिए हैं, जबकि बाकी अंडे बाजार में बेचे जा चुके हैं।''