बेंगलुरु में विदेशी यूट्यूबर के साथ 'चोर बाजार' में बदसलूकी और धक्का-मुक्की, भागना पड़ा, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
By विनीत कुमार | Updated: June 12, 2023 12:43 IST2023-06-12T12:38:11+5:302023-06-12T12:43:17+5:30
बेंगलुरु में नीदरलैंड्स के एक यूट्यूबर के साथ धक्की-मुक्की और बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई इंटरनेट यूजर्स ने इस घटना पर रोष जताया है।

विदेशी यूट्यूबर के साथ बेंगलुरु में बदसलूकी (फोटो- वीडियो ग्रैब)
बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में नीदरलैंड्स के एक यूट्यूबर के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। घटना बेंगलुरु के चिकपेट मार्केट क्षेत्र की है। यह सबकुछ उस समय हुआ जब यूट्यूबर अपना वीडियो ब्लॉग शूट कर रहा था। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद एक्टिविस्ट बृंदा अडिगे ने इस घटना की निंदा की है और आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। ऐसी घटना में जो भी शामिल था, पुलिस को उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।' कई और ट्विटर यूजर्स ने वीडियो शेयर कर इसकी निंदा की है।
A foreign national & youtuber @iPedroMota, was manhandled by a local trader near Chickpet in Bengaluru.
— Sagay Raj P || ಸಗಾಯ್ ರಾಜ್ ಪಿ (@sagayrajp) June 12, 2023
While he was in the Chickpet market area yesterday, one of the traders manhandled him while he was recording video about the market. Watch @IndiaToday for more. pic.twitter.com/1z4l9Kg5TK
दूसरी ओर मेड्रोमोटा नाम के डच नागरिक ने YouTube पर वीडियो साझा करते हुए अपना अनुभव बताया और लिखा, 'भारत में यात्रा करने वाले विदेशी बैंगलोर में चोरों के बाजार को घूमने जाते हैं, जिसे संडे मार्केट या चोर बाजार के रूप में भी जाना जाता है। लेकिन यहां मेरे लिए यात्रा गलत तरीके से शुरू हुई क्योंकि गुस्से में एक आदमी ने मेरे हाथ को पकड़कर और घुमाकर मुझ पर हमला किया, मैं भागने की कोशिश कर रहा था।'
कथित तौर पर यह घटना कुछ दिन पहले हुई थी, हालांकि, ब्लॉगर द्वारा YouTube पर वीडियो पोस्ट करने के बाद यह मामला सामने आया है। फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।