MP: केवल 1 शब्द के कारण भोपाल हवाई अड्डे पर जमकर मचा हंगामा, जारी हुआ सुरक्षा अलर्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 9, 2022 17:01 IST2022-09-09T16:54:18+5:302022-09-09T17:01:27+5:30

हवाई अड्डे पर मचे अफरा-तफरी पर बोलते हुए अधिकारी ने बताया कि एक नई महिला कर्मचारी द्वारा बैलस्ट और ब्लास्ट के बीच उच्चारण के अंतर को समझने में असमर्थ होने के कारण यह हंगामा हुआ है।

due to only one word secuirty alert issued at mp Bhopal Raja Bhoj International Airport | MP: केवल 1 शब्द के कारण भोपाल हवाई अड्डे पर जमकर मचा हंगामा, जारी हुआ सुरक्षा अलर्ट

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो) फाइल फोटो

Highlightsकेवल एक शब्द को भूल समझने के कारण हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मच गया था। दरअसल महिला कर्मचारी ने बैलस्ट को ब्लास्ट समझ लिया इस कारण एयरपोर्ट पर हंगामा मच गया। ऐसे में महिला कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

भोपाल: निजी एयरलाइन कंपनी के एक कर्मचारी ने गलती से ‘‘बैलस्ट (नौका या विमान को स्थिर बनाने के लिए रखा जाने वाला पूरक भार)’’ शब्द को ‘‘ब्लास्ट (विस्फोट)’’ समझ लेने से मध्य प्रदेश के भोपाल के राजा भोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा को लेकर खलबली मच गई और सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिया गया। 

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना गुरुवार सुबह की है। 

मामले में अधिकारी ने क्या बताया 

एक बयान में अधिकारी ने बताया, ‘‘सुबह 09.25 बजे इंडिगो के टिकट काउंटर पर आगरा के लिए जाने वाली उड़ान 6ई-7931 को ‘‘बैलस्ट’’ के बारे में पूछताछ करने के लिए फोन आया, जिसे इंडिगो के कर्मचारी ने ‘‘ब्लास्ट’’ समझ लिया। (इसके बाद) बीएटीसी (बम खतरा जांच समिति) को बुलाया गया और तथ्यों का विश्लेषण करने के बाद उसने फोन कॉल को नॉन-स्पेसिफिक घोषित कर दिया।’’ 

हवाई अड्डे के कार्यवाहक निदेशक अमृत मिंज ने कहा कि जैसे ही हवाई अड्डे पर आपातकाल घोषित किया गया, सभी सुरक्षा प्रणालियां सक्रिय हो गईं। उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, एक तेज गति वाला वाहन टायर किलर के बीच से गुजर रहा था, तभी टायर किलर का आपातकालीन स्विच सक्रिय हो गया और वाहन को अवरुद्ध कर दिया।’’ 

नई नौकरी पर आई महिला से हुई चूक

उन्होंने कहा, ‘‘हवाई अड्डा प्रबंधन इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण हुई असुविधा और नुकसान के लिए खेद प्रकट करता है।’’ आपको बता दें कि उड़ान के लिए विमान में यदि पर्याप्त यात्री नहीं होते हैं तो विमान में लोड जोड़ने के लिए बैलस्ट (अतिरिक्त वजन) शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। 

हवाई अड्डे के एक कर्मचारी ने शुक्रवार को बताया कि चूंकि महिला कर्मचारी हाल ही में नौकरी में आई थी, इसलिए वह "बैलस्ट और ब्लास्ट के बीच उच्चारण के अंतर को समझने में असमर्थ रही, जिससे यह भ्रम पैदा हुआ।" उन्होंने कहा कि फोन कॉल कंपनी के गुड़गांव आफिस से आई थी। 

महिला कर्मचारी पर नहीं हुआ कोई कार्रवाई

साथ ही उन्होंने कहा कि ‘बैलस्ट’ विमानन उद्योग में व्यापक रुप से इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है, लेकिन एक नया या आम आदमी के लिए दोनों शब्दों के बीच अंतर को समझना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक संबंधित कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

Web Title: due to only one word secuirty alert issued at mp Bhopal Raja Bhoj International Airport

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे