प्रशासन की लापरवाही की वजह से खुलेआम नकल, तस्वीरें हो रही हैं वायरल
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 18, 2018 08:13 IST2018-12-18T08:04:40+5:302018-12-18T08:13:05+5:30
खुलेआम स्नातक थर्ड पार्ट की परीक्षा में छात्रों को नकल कराई जा रही है, परीक्षा में आने वाले बाहरी व्यक्ति पर भी जांच की जाएगी।

प्रशासन की लापरवाही की वजह से खुलेआम नकल, तस्वीरें हो रही हैं वायरल
छात्राओं को नकल करवाने का मामला कई बार प्रशासन देख चुका है। फिर भी कोई सख्त कदम नहीं उठाया जाता है। ऐसा ही नकल करवाने का मामला बिहार के मुजफ्फरपुर के मोतिहारी के एमएस कॉलेज से देखने को मिला है। जिसमें खुलेआम स्नातक थर्ड पार्ट की परीक्षा में छात्रों को नकल कराई जा रही है। सोशल मिडिया पर इस कॉलेज की सामने की तस्वीरों में दिखाया जा रहा है,आखिर कैसे एक व्यक्ति खुलेआम बच्चों को नकल करा रहा है।
तस्वीर के हिसाब से खिड़की के पास खड़ा व्यक्ति बच्चों को नकल करा रहा है। यह प्रशासन की बहुत बड़ी ढील है,जो बच्चों के भविष्य को खतरे में डाल सकती है। पुलिस प्रशासन की सुरक्षा की बात करें तो लोगों की आवाजाही बिना किसी रोकटोक के हो रही है। इस तस्वीर के वायरल होने से,प्रशासन में काफी हडकंप मचा है। प्रशासन ने नकल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश भी दे दिया है।
ऐसे में एमएस कॉलेज के छात्रसंघ के नेता प्रिंस ठाकुर ने भी प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाया है। ओर नकल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को भी कहा है। प्रिंस ठाकुर के ब्यान से पता चला है कि नकल करवाने में एक एनसीसी का कैडेट ‘शुभम’ भी शामिल है। परीक्षा के दौरान मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं,फिर भी छात्र नियमों को तोड़कर फोन का इस्तेमाल कर रहे है। मोबाईल प्रतिबंध के बावजूद फेसबुक पर परीक्षा हॉल की तस्वारें ड़ाली जा रही है, ऐसे में प्रशासन के लिए काफी चिंताजनक बात है।
बीआरएबीयू के प्रोवीसी डॉ आरके मंडल ने भरोसा दिलाया है कि जो कुछ भी प्रशासन की नजरअदांजी में हुआ। उस मामले की निष्पक्ष जांच होगी। परीक्षा में आने वाले बाहरी व्यक्ति पर भी जांच की जाएगी। अगर ऐसा ही रहा तो बच्चों की परीक्षाओं पर काफी बुरा असर पड़ेगा।