अमेरिका में सोमवार को तेज बारिश के कारण वॉशिंगटन की सड़कों पर जलभराव हो गया। जिसके चलते ट्रैफिक जाम हो गया है। इसके साथ ही रेल और सड़क यातायात लगभग ठप पड़ गया है और कई इलाकों में बिजली की कटौती हो गई है। बाढ़ के बाद अमेरिकी पुलिस ने अलर्ट जारी किया है।
यही नहीं बारिश का पानी व्हाइट हाउस के बेसमेंट में भी पानी घुस गया। जिसके बाद सरकारी कर्मचारी जमा हुए पानी निकलते देखे गए। हालांकि अधिकारियों ने व्हाइट हाउस में पानी घुसने की खबर से इनकार किया है। लेकिन बाढ़ की जारी तस्वीरों में हाउस के प्रेस स्पेस में बिछे कालीन पर पानी देखा गया।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वहां तूफान ने फ्रेडरिक, मैरीलैंड के पास 6.3 इंच बारिश, आर्लिंगटन व वर्जीनिया के पास लगभग 4.5 इंच और रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो घंटे तक लगभग 3.4 इंच बारिश हुई।
वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही बिजली भी कड़क सकती है।