बीच रास्ते में ड्राइवर ने रोकी ट्रेन और खरीदी मछली, लेकर जाते समय वहां मौजूद लोगों ने बयाना वीडियो, क्लिप हुआ वायरल

By आजाद खान | Updated: December 29, 2022 16:13 IST2022-12-29T15:45:51+5:302022-12-29T16:13:02+5:30

वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि एक शख्स एक तरफ से निकलता है जिसके हाथ में कुछ सामान होता है। इसके बाद शख्स पास में खड़ी एक ट्रेन के इंजन पर चढ़ जाता है और उसका गेट बंद कर लेता है।

driver stop train to buy fish in markert video went viral | बीच रास्ते में ड्राइवर ने रोकी ट्रेन और खरीदी मछली, लेकर जाते समय वहां मौजूद लोगों ने बयाना वीडियो, क्लिप हुआ वायरल

फोटो सोर्स: Twitter @HasnaZarooriHai

Highlightsएक ट्रेन ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में उसे ट्रेन रोकर कर मछली खरीदने का दावा किया जा रहा है। दावे के अनुसार, वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया है जो अब वायरल हो रहा है।

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक ट्रेन के ड्राइवर को रेलगाड़ी को रोक कर खरीदारी करते हुए देखा गया है। दरअसल, वायरल इस वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि ट्रेन को रोकर ड्राइवर बीच बाजार से मछली खरीद रहा है। 

सोशल मीडिया पर जब से इस वीडियो अपलोड किया गया है, इसे यूजर्स खूब पसंद कर रहे है और इसे खूब शेयर भी कर रहे है। हालांकि ट्रेन रोक कर खरीदारी करने का यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी यह घटनाएं घट चुकी है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल इस छोटे से वीडियो में यह देखा गया है कि एक ड्राइवर किसी फाटक पर ट्रेन को रोक कर खरीदारी कर रहा है। ऐसे में इस वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि ड्राइवर बीच बाजार से मछली खरीद रहा है। 

वीडियो में ड्राइवर को कुछ सामान हाथ में लिए हुए बाजार से आते हुए देखा जा रहा है। इसके बाद रास्ते में खड़ी ट्रेन पर ड्राइवर को बैठते हुए देखा गया है। यह वीडियो कहां का है और कब इसे शूट किया गया है, इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है। 

क्या है पूरा मामला

इस वीडियो को @HasnaZarooriHai के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। ऐसे में वीडियो के शेयर होने के बाद कुछ घंटे बाद ही यह वायरल होने लगा और सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर कमेंट्स भी करने लगे है। 

जब से यह वीडियो अपलोड हुआ है इसे 50 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है। आपको बता दें कि इससे पहले भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था जिसमें एक ड्राइवर द्वारा ट्रेन रोकर कर खरीदारी की गई थी। ऐसे में खबर यह भी आई थी बाद में उस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई भी हुई थी। 
 

Web Title: driver stop train to buy fish in markert video went viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे