लाइव न्यूज़ :

'वॉशिंगटन बीती रात इस धरती का सबसे सुरक्षित स्थान था', ट्रंप इस ट्वीट पर हुए ट्रोल, यूजर्स बोले- 'आप कायर हैं 'बंकर डॉन'

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 3, 2020 07:31 IST

अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd)  की मौत के बाद शुरू हुई है। अमेरिका में कम से कम 140 शहरों तक हिंसा की आग फैल गई है। प्रदर्शनों में अब तक कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है, हजारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देडोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर 32 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसमें ज्यादातर ट्वीट में ट्रंप की आलोचना की गई है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगातार दिए जा रहे बयान और ट्वीट पर अमेरिकी विपक्षी नेता सवाल उठा रहे हैं।

वॉशिंगटन: अश्वेत अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद पूरे अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। हिंसा की लपटें राजधानी वॉशिंगटन डीसी और व्हाइट हाउस समेत अमेरिका के 140 शहरों तक फैल गया है। हिंसा को रोकने के लिए 4 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पूरे वॉशिंगटन में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारी संख्या में मिलिट्री की तैनाती कर दी। इसके बाद राजधानी से हिंसा की कोई खबर सामने नहीं आई जिस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा, ''बीती रात वॉशिंगटन इस धरती का सबसे सुरक्षित स्थान था।'' डोनाल्ड ट्रंप अपने इस ट्वीट को लेकर ट्रोल हो गए हैं।

वॉशिंगटन सहित देश के कई हिस्सो में हालात नियंत्रण से बाहर निकलते देख राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सेना को उतारने का फैसला किया है। मंगलवार  (2 जून) से 24 राज्यों में करीब 17 हजार जवानों की तैनाती कर दी गई है।

ट्विटर पर कई यूजर ने ट्रंप के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देकर उन्हें ''बंकर ब्वॉय'' या ''बंकर डॉन'' कहा। ट्रंप को व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन के दौरान कुछ समय के लिए भूमिगत बंकर में ले जाया गया था। प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और उनके बेटे बैरन को भी बंकर में ले जाया गया। राष्ट्रपति ट्रंप रविवार (31 मई) को सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए थे। इसी वजह से ट्विटर पर ट्रंप को  ''बंकर डॉन'' कहा जा रहा है।

ट्विटर यूजर La Mar C Taylor ने लिखा, बंकर डॉन। एक यूजर ने लिखा, देखो बंकर ब्वॉय क्या कह रहा है।

Eugene Gu, MD नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, आप कायर हैं। आपका अंडरग्राउंड बंकर सारी सुरक्षाओं से घिरा हुआ थो, जो आपको कल रात पृथ्वी पर सबसे सुरक्षित जगह लगी थी।

Andy Ostroy नाम के यूजर ने भी लिखा कि आप कायर हैं, आप बंकर में बैठकर फिर से ट्वीट कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, अमेरिका बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। आप बीमार हैं...इस्तीफ दीजिए।

डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट पर 32 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसमें ज्यादातर ट्वीट में ट्रंप की आलोचना की गई है। डोनाल्ड ट्रंप का यह ट्वीट वायरल हो गया है। ट्वीट पर एक लाख 38 हजार से ज्यादा लाइक्स हैं। (खबर लिखे जाने तक का डेटा) 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगातार दिए जा रहे बयान और ट्वीट पर अमेरिकी विपक्षी नेता सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि इस वक्त में भी ट्रंप भड़काऊ भाषण दे रहे हैं। 

अमेरिका में जारी हिंसा के बीच बीते दिन डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया था कि अगर प्रदर्शनकारी शांत नहीं बैठे, तो वो सड़कों पर सेना उतारने का आदेश दे देंगे। दूसरी ओर उन्होंने सभी राज्यों के गवर्नर से कहा है कि अपने राज्य में हिंसा रोकें और प्रदर्शनकारियों को लंबे वक्त तक जेल में बंद रखें। 

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रम्पअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत