डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रेटा थनबर्ग का वायरल वीडियो शेयर करके की तारीफ, यूजर्स ने उड़ाया अमेरिकी प्रेसिडेंट का मजाक
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: September 24, 2019 17:09 IST2019-09-24T17:06:47+5:302019-09-24T17:09:07+5:30
16 वर्षीय ग्रेटा थनबर्ग सामाजिक कार्यकता होते हुए भी एक छात्रा है और अपनी मुहिम के साथ-साथ पढ़ाई के कार्यों को मिलाकर वह दिन में 12-15 घंटे काम करती हैं।

16 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग। (सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट)
संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के मंच से अपने भाषण द्वारा दुनियाभर नेताओं का ध्यान खींचने वाली 16 वर्षीय जलवायु कर्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग सुर्खियों में हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लग रहा है उन्होंने ग्रेटा थनबर्ग का मजाक उड़ाया है। ट्रंप ने अपने आधिकारिक हैंडल से ग्रेटा थनबर्ग के भाषण वाला एक वीडियो रीट्वीट कर लिखा, ''वह बहुत खुश युवा लड़की की तरह लगती हैं जो अपने सुनहरे और अद्भुत भविष्य के लिए काम कर रही हैं, यह देखकर अच्छा लगा!''
बता दें कि सोमवार (23 सितंबर) को मूल रूप से स्वीडन की रहने वाली ग्रेटा थनबर्ग ने 70 देशों के वैश्विक नेताओं के जलवायु परिवर्तन को लेकर भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने नेताओं को इस बारे में केवल बातें करने और काम न करने को लेकर कठघरे में खड़ा किया। ग्रेटा का भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दुनियाभर से ग्रेटा के भाषण को अब तक करोड़ों दफे देखा जा चुका है।
ग्रेटा अपने भाषण की शुरुआत में कहती हैं, ''मेरा आपको संदेश हैं कि हम आपको देखते रहे हैं.. यब सब गलत है.. मुझे यहां नहीं होना चाहिए था.. मुझे समंदर दूसरे छोर पर स्कूल में होना चाहिए था.. फिर भी आप हम युवा लोगों के पास उम्मीद लेकर आए.. आपकी हिम्मत कैसे हुई.. आपने अपने खाली शब्दों से मेरे सपने और मेरा बचपन चुरा लिया.. फिर भी में सौभाग्यशाली होने वाली हूं..
लोग पीड़ा उठा रहे हैं.. लोग मर रहे हैं.. संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र ढह रहा है.. हम सामूहिक विनाश की शुरुआत में हैं और आप केवल धन कभी न रुकने वाले आर्थिक विकास की परी कथाओं की बात करते हैं, आपकी हिम्मत कैसे हुई?
13 वर्षों से ज्यादा वक्त से विज्ञान एकदम स्पष्ट रही है। इस तरह मुद्दे को लेने की आपकी हिम्मत कैसे हुई कि यहां आकर कहें कि आप काफी कुछ कर रहे हैं।
आप कहते हैं आप हमें सुनते हैं और अत्यावश्यकता समझते हैं लेकिन कोई बात नहीं कि मैं कितनी दुखी और गुस्से में हूं लेकिन उसका विश्वास नहीं करना चाहती हूं क्योंकि अगर वाकई में स्थिति को समझते हैं और अब तक उस पर काम करने में नाकामयाब हो रहे हैं तो आप बुरे होंगे, जिस पर मैं भरोसा नहीं कर सकती।''
She seems like a very happy young girl looking forward to a bright and wonderful future. So nice to see! https://t.co/1tQG6QcVKO
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 24, 2019
ग्रेटा के वीडियो पर ट्रंप की प्रतिक्रिया ने बड़ी तादात में सोशल मीडिया यूजर्स को उन पर हमला करने का मौका दे दिया।
The most powerful man in the world uses his Twitter account to attack a teenage girl and it will be forever archived as part of the Presidential Records Act in the National Archives. What a weird and shameful part of American history in the Trump era.
— Eugene Gu, MD (@eugenegu) September 24, 2019
ट्वीटर पर Eugene Gu, MD नाम के यूजर ने लिखा, ''दुनिया का सबसे ताकतवर आदमी एक किशोरी पर हमला करने के लिए अपने ट्वीटर अकाउंट का इस्तेमाल करता है और यह नेशनल आर्काइव में प्रेसिडेंशियल रिकॉर्ड एक्ट का हिस्सा बनकर हमेशा के लिए आर्काइव हो जाएगा। यह ट्रंप युग में अमेरिकी इतिहास का एक अजीब और शर्मनाक हिस्सा होगा।''