Viral Video: जिसने पुचकारा उसी को काटा, 1 मिनट में मूड चेंज, कुत्ते ने कर दिया अटैक…
By संदीप दाहिमा | Updated: September 6, 2024 17:11 IST2024-09-06T17:11:54+5:302024-09-06T17:11:54+5:30
Dog Attack Viral Video: सोशल मीडिया पर कुत्ते काटने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, कुत्ते को वफादार जानवर कहा गया है, लेकिन वायरल वीडियो की सच्चाई बिलकुल अलग नजर आ रही है, एक शख्स के पास स्ट्रीट डॉग नजर आ रहा है जो उस शख्स से दूर नहीं जा रहा होता है। शख्स उसे प्यार से पुचकारता है सहलाता है मगर कुत्ता उसके और करीब आता रहता है।

Viral Video: जिसने पुचकारा उसी को काटा, 1 मिनट में मूड चेंज, कुत्ते ने कर दिया अटैक…
Dog Attack Viral Video: सोशल मीडिया पर कुत्ते काटने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, कुत्ते को वफादार जानवर कहा गया है, लेकिन वायरल वीडियो की सच्चाई बिलकुल अलग नजर आ रही है, एक शख्स के पास स्ट्रीट डॉग नजर आ रहा है जो उस शख्स से दूर नहीं जा रहा होता है। शख्स उसे प्यार से पुचकारता है सहलाता है मगर कुत्ता उसके और करीब आता रहता है, ये वीडियो 1 मिनट से ज्यादा समय का है, मतलब वो शख्स स्ट्रीट डॉग को 1 मिनट तक सहलाता और पुचकारता है और अचानक कुत्ता उसपर टूट पड़ता है और काट लेता है। पास में एक लड़का गाड़ी साफ करता हुआ नजर आता है जो कुत्ते से शख्स को बचाने के लिए आता है और कुत्ता वहां से भाग जाता है।
What went wrong here suddenly pic.twitter.com/9Oe0XROMto
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) September 5, 2024
वायरल क्लिप देखकर यूजर्स कह रहे हैं की कुत्ते का मूड चेंज हो गया, ये वीडियो जिसने भी देखा वो आगे से किसी स्ट्रीट डॉग के साथ खेलने से पहले कई बार सोचेगा। अगर आप या आपके कोई करीबी ऐसा करता है तो उसे तुरंत सावधान रहने की सलाह दें, क्यों की ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है, वीडियो की पीछे की सच्चाई का हम कोई दावा नहीं करते हैं, हम सिर्फ वायरल वीडियो के आधार पर आपको सोशल मीडिया बताये गए यूजर्स की राय बता रहे हैं।