दिल्ली मेट्रो में बिकिनी में सफर करती लड़की के वीडियो पर DMRC ने जारी किया बयान, कहा- कपड़ों की पसंद का मुद्दा व्यक्तिगत लेकिन...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 4, 2023 13:21 IST2023-04-04T13:02:17+5:302023-04-04T13:21:32+5:30
दिल्ली मेट्रो ने कहा कि डीएमआरसी का संचालन और रखरखाव अधिनियम में 'अभद्रता' को धारा 59 के तहत दंडनीय अपराध के रूप में सूचीबद्ध करता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने सभी यात्रियों से अपील करते हैं कि वे मेट्रो जैसी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में यात्रा करते समय कृपया मर्यादा बनाए रखें।

दिल्ली मेट्रो में बिकिनी में सफर करती लड़की के वीडियो पर DMRC ने जारी किया बयान, कहा- कपड़ों की पसंद का मुद्दा व्यक्तिगत लेकिन...
नयी दिल्लीः दिल्ली मेट्रो में बीते दिनों एक महिला के कथित तौर पर ‘छोटे कपड़ों’ (ब्रा व मिनी स्कर्ट) में यात्रा करते वायरल वीडियो होने पर डीएमआरसी ने बयान जारी किया है। महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अन्य महिला यात्रियों के साथ ‘छोटे कपड़ों’ में मेट्रो कोच के अंदर बैठी हुई नजर आती है। बाद में महिला खड़ी होकर वहां से चली जाती है।
दिल्ली मेट्रो ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘डीएमआरसी अपने यात्रियों से सभी सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करने की उम्मीद करती है जो समाज में स्वीकार्य हैं।’’ बयान के मुताबिक, ''यात्रियों को ऐसे किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होना चाहिए या ऐसा कोई पहनावा नहीं पहनना चाहिए जिससे दूसरे यात्रियों की संवेदनाएं आहत हों।''
Shameful #viralvideo from Delhi #urfijaved's Sister in #DelhiMetro 🤣🙏#ValueYourLife don't make life dangerous.👇
— 🦋 KOMAL SINGH🦋 💯 Follow Back (@KOMAL_SINGH7) April 3, 2023
Twitter Blue#NMACCpic.twitter.com/84H2s17a6c
दिल्ली मेट्रो ने कहा कि डीएमआरसी का संचालन और रखरखाव अधिनियम में 'अभद्रता' को धारा 59 के तहत दंडनीय अपराध के रूप में सूचीबद्ध करता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने सभी यात्रियों से अपील करते हैं कि वे मेट्रो जैसी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में यात्रा करते समय कृपया मर्यादा बनाए रखें। हालांकि, यात्रा करते समय कपड़ों की पसंद जैसे मुद्दे एक व्यक्तिगत मुद्दा है और यात्रियों से अपेक्षा की जाती है कि वे एक जिम्मेदार तरीके से अपने आचरण को स्व-विनियमित करें।’’
जानें कौन थी महिला जिसने छोटे कपड़े पहन किया मेट्रो में सफर
छोटे कपड़े पहन दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाली लड़की का नाम रिदम चन्ना है जिसकी उम्र 19 साल है। रिदम एक्टिंग स्कूल में एक कोर्स भी कर रही हैं और उन्हें इस बात का यकीन है कि वह एक सफल मॉडल बनने की राह पर हैं। छोटे कपड़े पहनने को लेकर उन्होंने कहा कि यह खुद को एक्सप्रेस करने का जरिया है। मेट्रो वाले वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली में पिंक लाइन मेट्रो को छोड़कर कहीं भी अपने कपड़ों की वजह से कोई समस्या नहीं हुई।
भाषा इनपुट के साथ