कांग्रेस नेता दिव्या स्पंदन ने डॉलर के मुकाबले रुपये को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी पर कसा तंज, यूजर्स ने किया ट्रॉल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 8, 2018 16:07 IST2018-09-08T16:07:39+5:302018-09-08T16:07:39+5:30

पूर्व अभिनेत्री दिव्या स्पंदन उर्फ राम्या कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख हैं।

Divya Spandana Ramya taunted Subramanian Swamy for falling rupees vs dollar get trolled | कांग्रेस नेता दिव्या स्पंदन ने डॉलर के मुकाबले रुपये को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी पर कसा तंज, यूजर्स ने किया ट्रॉल

कांग्रेस नेता दिव्या स्पंदन ने डॉलर के मुकाबले रुपये को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी पर कसा तंज, यूजर्स ने किया ट्रॉल

कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदन (राम्या) ट्विटर पर सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ ट्वीट करके फंस गयीं।

दिव्या स्पंदन ने कंकालों की तस्वीर के साथ ट्वीट किया है, "सुब्रमण्यम स्वामी के समर्थक 1 डॉलर = 1 रुपया होने का इंतजार करते हुए"

दिव्या स्पंदन के ट्वीट पर आने वाले ज्यादातर ट्वीट उनके खिलाफ किये गये हैं। अमित नामक यूज़र ने दिव्या स्पंदन द्वारा शेयर की गयी तस्वीर को कॉपी-पेस्ट करते हुए लिखा है, "राहुल गांधी के पीएम बनने का इंतजार करते लोग।"

नीरल सोनी नामक एक अन्य ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, "पीएम पद की कतार में लगे विपक्षी उम्मीदवार।"

रोज़ी नामक ट्विटर यूज़र ने लिखा है कि "राहुल गांधी के फैंस उनके विश्वसरैया सही बोलने का इंतजार करते हुए।"

पूर्व अभिनेत्री दिव्या स्पंदन सांसद भी रह चुकी हैं। वो इस समय कांग्रेस के सोशल मीडिया और डिजिटल कम्युनिकेशन की प्रमुख हैं। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और राहुल गांधी और सोनिया गांधी या कांग्रेस पर तंज कसने का कोई मौका नहीं चूकते।

डॉलर के मुकाबले की रुपये का मूल्य लगातार गिरता जा रहा है। सात सितम्बर शाम 8.50 बजे तक एक डॉलर के मुकाबले रुपये का विनिमय मूल्य 72.10 रुपये था। भारत के इतिहास में रुपये कभी इतना नीचे नहीं  गिरा था।



दिव्या स्पंदन इससे पहले भी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ चुकी हैं। हाल ही में कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जर्मनी की संसद का दौरा कर रहे राहुल गांधी की तस्वीर शेयर की गयी तो ट्विटरबाज कांग्रेस अध्यक्ष को ट्रॉल करने लगे। 

राहुल गांधी का कुछ तस्वीरों के साथ ट्वीट किया गया था, "राहुल गांधी की कुछ छवियाँ।" आम ट्विटरबाजों के अलावा कई बड़े पत्रकारों ने भी इस तस्वीर को अहमकाना या बचकाना बताया। 

बीजेपी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी की तस्वीरों को शेयर करते हुए तंज कसा था कि ख़ुद को इसे रीट्वीट करने से रोकना मुश्किल है।

 

Web Title: Divya Spandana Ramya taunted Subramanian Swamy for falling rupees vs dollar get trolled

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे