वारिस पठान-फड़नवीस-अर्णब गोस्वामी की फोटो शेयर कर बोले दिग्विजय सिंह, BJP-Media-AIMIM भाई भाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 22, 2020 10:12 AM2020-02-22T10:12:53+5:302020-02-22T10:12:53+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्जिवय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा, “कुछ समझ में आया?” यही गठबंधन देश को बर्बाद करने में लगा है।

digvijay singh share waris pathan photo says BJP Media AIMIM Bhai bhai | वारिस पठान-फड़नवीस-अर्णब गोस्वामी की फोटो शेयर कर बोले दिग्विजय सिंह, BJP-Media-AIMIM भाई भाई

ये तस्वीर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शेयर की है.

Highlightsवारिस पठान के बयान पर सभी दल उनकी आलोचना कर रहे हैं.वारिस पठान को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में जुबानी जंग तेज है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने AIMIM नेता वारिस पठान पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी को निशाने पर ले लिया। शनिवार (22 फरवरी) को दिग्विजय सिंह ने वारिस पठान के साथ फड़नवीस और गोस्वामी की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की।

महाराष्ट्र के भयखला के विधायक वारिस पठान अपने विवादित टिप्पणी के चलते सुर्खियों में हैं। वारिस पठान ने कहा था, “15 करोड़ हैं लेकिन 100 करोड़ पर भारी हैं। उन्होंने यह टिप्पणी कथित तौर पर 16 फरवरी को उत्तरी कर्नाटक के कलबुर्गी में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ आयोजित एक रैली को संबोधित करने के दौरान की थी। इसके बाद से ही वारिस पठान लगातार सभी दलों के निशाने पर हैं। 

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर यूजर्स जवाब देते हुए उनकी जाकिर नाइक के साथ पुरानी तस्वीर को ट्वीट कर रहे हैं। विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक फिलहाल मलेशिया में है। भारत सरकार उसे प्रत्यर्पित करने का प्रयास कर रही है।

वारिस पठान का विवादित बयान

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान के वायरल हुए वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है, ‘‘हमें साथ चलना होगा। हमें आजादी लेनी होगी, जो चीजें मांगने से नहीं मिलतीं, वह छीनकर लेनी होती हैं, याद रखिए...(हम) 15 करोड़ हैं, लेकिन 100 करोड़ पर भारी हैं।’’AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी प्रवक्ता वारिस पठान के खिलाफ एक्शन लेते हुए उनके मीडिया से बातचीत करने पर रोक लगा दी है। 

वारिस पठान को लेकर महाराष्ट्र में सियासत गर्म

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा है कि वारिस पठान को राष्ट्र और हिंदू समुदाय से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने उद्धव ठाकरे सरकार से कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने आरोप लगाया है कि एआईएमआईएम भाजपा की बी टीम है। वे नागरकिता संशोधन कानून और एनआरसी पर समाज को बांटने में असफल रहे, इसलिए वे इस प्रकार के बयान दे रहे हैं। 

Web Title: digvijay singh share waris pathan photo says BJP Media AIMIM Bhai bhai

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे