गुजरात: केजरीवाल के सामने भाजपा पर भड़ास निकालता युवक एक्टर है? सोशल मीडिया यूजर्स ने खोल दी पोल! जानें क्या है माजरा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 17, 2022 11:41 IST2022-08-17T11:34:22+5:302022-08-17T11:41:56+5:30

Did Arvind Kejriwal led AAP hire professional actor Shahbaz Khan to attacj BJP in Gujarat, claims netizens after viral video | गुजरात: केजरीवाल के सामने भाजपा पर भड़ास निकालता युवक एक्टर है? सोशल मीडिया यूजर्स ने खोल दी पोल! जानें क्या है माजरा

गुजरात: केजरीवाल के सामने भाजपा पर भड़ास निकालता युवक एक्टर है? सोशल मीडिया यूजर्स ने खोल दी पोल! जानें क्या है माजरा

अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, राजनीति और पार्टियों का प्रचार अभियान ने भी तेजी पकड़ ली है। आम आदमी पार्टी (आप) खासकर पूरे जोर-शोर से गुजरात में जुट गई है। पंजाब में मिली सफलता से उत्साहित अरविंद केजरीवाल गुजरात के कई चक्कर भी लगा रहे हैं और पार्टी पर सोशल मीडिया पर भी प्रचार में जुटी है। हालांकि इस बीच 'आप' की ओर से सोशल मीडिया पर डाला गया एक वीडियो विवादों में आ गया है।

इस वीडियो में दरअसल अरविंद केजरीवाल के एक कार्यक्रम में एक युवा भाजपा पर बेहद आक्रामक तरीके से नाराजगी व्यक्त करता नजर आ रहा है। वीडियो को मंगलवार को 'आप' के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया और इसका कैप्शन दिया गया- 'भाजपा से हताश एक गुजराती युवा।'

हालांकि, वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इसे लेकर एक अलग ही चर्चा चल पड़ी। दरअसल कई यूजर्स ये दावा कर रहे हैं कि वीडियो में नजर आ रहा युवक एक पेशेवर एक्टर है। ऐसे में ये सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या आम आदमी पार्टी ने जानबूझकर इस शख्स को अपने कार्यक्रम में बुलाया। वीडियो में युवक कहता नजर आता है कि कैसे पिछले 12 साल में राज्य के विकास के लिए कोई काम नहीं किया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शख्स की पहचान शहबाज खान के रूप में करने का दावा किया है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को एक दिन की यात्रा पर गुजरात में थे और कच्छ जिले के भुज में एक कार्यक्रम में भी उन्होंने हिस्सा लिया। आप नेता की एक माह में गुजरात की यह चौथी यात्रा थी। राज्य में इस साल के अंत में चुनाव होना है। केजरीवाल ने एक अगस्त को गिर सोमनाथ जिले के वेरावल में एक विशाल सभा को संबोधित किया था और राजकोट के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। 

Web Title: Did Arvind Kejriwal led AAP hire professional actor Shahbaz Khan to attacj BJP in Gujarat, claims netizens after viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे