शादी के बाद ससुराल पहुंची एक नई दुल्हन का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह हरियाणवी मशहूर गाने काली एक्टिवा पर पूरे उत्साह के साथ नाचती नजर आ रही है। जैसे ही गाना शुरू होता है, वह बिना किसी झिझक के डांस करने लगती है और अपनी मस्ती से वहां मौजूद सभी लोगों का ध्यान खींच लेती है। ट्रेडिशनल सूट में सजी यह नई बहू बेहद प्यारी लग रही है। चेहरे पर खिली मुस्कान, आंखों की चमक और कदमों की ताल यह साफ बताती है कि वह इस पल को दिल से महसूस कर रही है। उसका डांस बिल्कुल सहज और दिल से निकला हुआ लगता है।
वीडियो में परिवार के बाकी सदस्य भी पूरे प्यार के साथ उसका साथ देते दिखते हैं। कोई तालियां बजा रहा है तो कोई मुस्कुराकर उसका हौसला बढ़ा रहा है। सास-ससुर और रिश्तेदारों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आती है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों ने इसे खूब पसंद किया और दिल खोलकर तारीफ की। वीडियो की खास बात इसकी सादगी है। न कोई दिखावा, न भारी इंतजाम और न ही बनावटी अंदाज—बस एक साधारण परिवार, एक नई बहू और खुशी के कुछ सच्चे पल। यही सच्चापन इस वीडियो को खास बनाता है।