116 या 66, दिल्ली में कोरोना से कितनी मौतें, डेटा में गड़बड़ी पाए जाने के बाद BJP ने उठाए सवाल, कहा- सच बोलिए केजरीवाल

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 9, 2020 14:42 IST2020-05-09T14:42:05+5:302020-05-09T14:42:05+5:30

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक अभीतक (9 मई) दिल्ली में कोरोना वायरस से 68 मौतें हुई हैं और 6318 लोग संक्रमित हैं। जिसमें से 2020 लोग ठीक हो चुके हैं।

delhi covid-19 death Mismatch date 116 vs 66 Delhi govt between hospital data bjp slams | 116 या 66, दिल्ली में कोरोना से कितनी मौतें, डेटा में गड़बड़ी पाए जाने के बाद BJP ने उठाए सवाल, कहा- सच बोलिए केजरीवाल

Arvind Kejriwal (File Photo)

Highlightsकपिल मिश्रा ने दावा किया है कि दिल्ली के कब्रिस्तान का डेटा देखा जाए तो केवल ITO के कब्रिस्तान में कोरोना से मरे 86 शव दफन किए गए हैं।दिल्ली में कोरोना से आज के 9 मई के डेट में 68 लोगों की मौत हुई है। जो भारत सरकार की अधिकारिक वेबसाइट (mohfw.gov.in) पर अपजडेट है।दिल्ली में कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग सवाल कर रहे हैं।

नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना वायरस से कितनी मौतें हुईं, इसको लेकर कन्‍फ्यूजन हो गया है। लोक नायक अस्‍पताल, राम मनोहर लोहिया (RML) अस्‍पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और झज्‍जर एम्‍स के रिकॉर्ड दिखाते हैं कि वहां कोरोना से 116 लोगों की मौत हुई है। RMLमें कोविड-19 से 52 मरीजों की मौत का रिकॉर्ड है मगर दिल्‍ली सरकार के बुलेटिन में वहां से 26 मौतें दर्ज हैं।

द इंडियन एक्‍सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि उन्होंने खुद सारे अस्पतालों के अधिकारियों से बात कर डेटा क्रॉसचेक किया है। गुरुवार (7 मई) की रात तक दिल्ली सरकार द्वारा दिया गया मौत का आंकड़ा 66 था। जिन चार अस्‍पतालों का डेटा 116 मौतें बता रहा है, बुलेटिन में वहां 33 मौतें दर्ज थीं।  आज के अपडेट (9 मई) की बात की जाए तो मंत्रालय की वेबसाइट के आधार पर दिल्ली में कोविड-19 से 68 मौतें हुई हैं। दिल्ली में कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग सवाल कर रहे हैं।

द इंडियन एक्‍सप्रेस से बातचीत में राम मनोहर लोहिया (RML)अस्‍पताल की मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ मीनाक्षी भारद्वाज ने कहा कि वे नियमित तौर पर दिल्‍ली सरकार को डेटा भेज रही हैं। उन्‍होंने कहा कि पॉजिटिव केसेज का टोटल नंबर भी गलत है। कई बार जानकारी दी मगर अबतक ठीक नहीं हुआ है। 

बीजेपी ने भी उठाए सवाल 

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए पूछा है, आपके स्पष्टीकरण का इंतज़ार है, कल से। दिल्ली की जनता को कब सच बताओगे?


बीजेपी नेता अशोक गोयल ने भी लिखा है, दिल्ली में कोरोना से मृत्यु का सही आंकड़ा कब दोगे केजरीवाल? 

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इसको लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा है, भयानक झूठ दिल्ली के सिर्फ  5 अस्पतालों में ही 116 कोरोना मौत हो चुकी है। 
केजरीवाल सरकार कह रही है पूरी दिल्ली में 66 मौत।

कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि दिल्ली के कब्रिस्तान का डेटा देखा जाए तो केवल ITO के कब्रिस्तान में कोरोना से मरे 86 शव दफन किए गए हैं। जो दिल्ली सरकार के आंकड़ों से काफी ज्यादा हैं।

दिल्‍ली में एक प्राइवेट लैब की रिपोर्ट्स में भी गड़बड़ी

दिल्‍ली में एक प्राइवेट लैब की रिपोर्ट्स में भी गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं। इसपर दिल्ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने कहा है कि इसको चेक किया जा रहा है। 


एक प्राइवेट लैब के डेटा में गड़बड़ी पाए जाने पर दिल्ली सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली की सरकार की ओर से पहले ही कहा गया है कि जो भी कोरोना टेस्ट होगा उसकी रिपोर्च 24 घंटे में ही आनी चाहिए। 

Web Title: delhi covid-19 death Mismatch date 116 vs 66 Delhi govt between hospital data bjp slams

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे