खुद के अंतिम संस्कार के लिए बैंक से पैसा निकालने पहुंचा 'मुर्दा' तो उड़े लोगों के होश, डर के मारे कर्मचारियों की हालत हुई खराब

By अमित कुमार | Updated: January 6, 2021 17:41 IST2021-01-06T17:39:56+5:302021-01-06T17:41:54+5:30

मृतक महेश यादव के खाते से पैसा देने से बैंक मना कर रहा था। जिसके बाद गांव वाले महेश यादव की लाश लेकर बैंक पहुंच गए।

Dead Man arrived in bank to withdraw money know the matter here | खुद के अंतिम संस्कार के लिए बैंक से पैसा निकालने पहुंचा 'मुर्दा' तो उड़े लोगों के होश, डर के मारे कर्मचारियों की हालत हुई खराब

बैंक में गांव वालों ने रख दी लाश और फिर.. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsपटना सिटी के पास के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के गांव सिगरियावां में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख हर कोई हैरान है। मुर्दे को बैंक में देखकर कर्मचारियों की हालत खराब हो गई।मृतक के खाते में कोई नॉमिनी नहीं होने के कारण इतना हंगामा किया गया।

कई बार हमे कुछ ऐसा सुनने या देखने को मिलता है जिस पर यकीन करना बेहद मुश्किल हो जाता है। अगर कोई मृत व्यक्ति अपना पैसा लेने के लिए बैंक पहुंच जाए तो क्या होगा? जी हां ऐसा ही कुछ बिहार के पटना में हुआ है। जहां शख्स के अंतिम संस्कार के लिए बैंक ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो ग्रामीणों ने बैंक जाकर उसकी लाश रख दी। 

रिपोर्ट के अनुसार शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियावा गांव के महेश यादव (55 साल) की मौत मंगलवार को हो गई। मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों ने बैंक जाकर उसके खाते के पैसे मांगे लेकिन बैंक ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इस बात से निराश गांव वालों ने महेश यादव के मृत शरीर को बैंक लेकर पहुंच गए। गांव वालों की इस हरकत को देख बैंककर्मी सहित आस-पास के सभी लोग हैरान रह गए। 

लगभग तीन घंटे तक महेश यादव की लाश बैंक में रखी रही। ऐसे में बैंक मैनेजर ने दस हजार रुपये देकर मामले को शांत कराया। इसके बाद ग्रामीण शव काे लेकर श्‍मशान के लिए रवाना हुए। दरअसल, महेश यादव के परिवार में वह अकेले थे। उन्होंने शादी नहीं की थी और उनका कोई वारिस या स्‍वजन भी नहीं था। केनरा बैंक में उनके खाते में 1.18 लाख रुपये जमा हैं। बैंक खाता का कोई नॉमिनी नहीं रहने के कारण शाखा प्रबंधक ने पैसे देने से इंकार कर दिया था। 

Web Title: Dead Man arrived in bank to withdraw money know the matter here

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे