कस्टमर ने मुस्लिम वेटर को टिप देने से किया इनकार, कहा-हम आतंकी को टिप नहीं देते

By स्वाति सिंह | Published: July 25, 2018 10:38 AM2018-07-25T10:38:58+5:302018-07-25T10:38:58+5:30

खलिल ने जब कस्टमर को बिल दिया तो उसने केवल उतना ही अमाउंट बिल बुक में रखा और लिख दिया कि 'मैं आतंकियों को टिप नहीं देता।' 

customer refuses to give tip waiter because he's muslim in america | कस्टमर ने मुस्लिम वेटर को टिप देने से किया इनकार, कहा-हम आतंकी को टिप नहीं देते

कस्टमर ने मुस्लिम वेटर को टिप देने से किया इनकार, कहा-हम आतंकी को टिप नहीं देते

वाशिंगटन, 25 जुलाई: एक रेस्‍टोरेंट में एक कस्टमर ने वेटर को टिप देने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि वह मुस्लिम था। यह घटना अमेरिका के टेक्‍सास की है। जहां खलिल नाम का एक वेटर का काम करता था। उसने जब एक कस्‍टमर की ओर बिल थमाया। इसपर वेटर का नाम 'खलिल' देखकर टिप देने से इनकार कर दिया। यही नहीं बल्कि इसके साथ बिल पर यह भी लिख दिया 'हम आतंकी को टिप नहीं देते'।

इस घटना की जानकारी खलिल ने अपने फेसबुक पोस्ट के द्वारा दी। खलिल ने पोस्ट के लिखा 'कल रात रेस्‍टोरेंट में एक टेबल पर मुझे यह नोट मिला। तब मैं समझ नहीं पा रहा था कि क्या करूं। मुझे लगा जैसे मेरे सोचने और समझने की शक्ति खत्म हो गई है। तब से इसको लेकर चुप नहीं रह पा रहा हूं। इसलिए मैंने इसे अपने फेसबुक पर शेयर किया। मैं चाहता हूं कि लोग नस्लवाद को समझें, नस्लवाद को लेकर आज भी नफरत मौजूद है।' 

ये भी पढ़ें: कर्नाटक: SIT के हाथ लगी डायरी, हिटलिस्ट के 34 नामों में गौरी लंकेश थीं दूसरी, जानिए पहले पर कौन

खलील ने लिखा 'यह घटना नई नहीं है। इस तरह की घटनाएं हमेशा आपके विश्वास को तोड़ती हैं। खलिल ने अपने पोस्ट में ईशा-मशीहा की नाम मेंशन करते हुए लिखा 'ऐसे लोगों को समझाते-समझाते यीशू ऊपर चले गए।   हालांकि मैं इस घटना से निराश नहीं हूं। बल्कि मैंने खुद को प्रोत्साहित किया।इस पोस्ट के साथ साथ खलिल ने वह बिल भी शेयर किया जिसपर कस्टमर ने वेटर के लिए आतंकी लिखा था।  

ये भी पढ़ें: अदनान खशोगी: इंटरनेशनल दलाल भारतीय पीएम थे जिसके 'दोस्त', मिस इंडिया थी 'प्लेज़र वाइफ'

बता दें कि खलील (20 ) रेस्टोरेंट साल्टग्रास स्टीक हाउस में एक वेटर का काम करते हैं। काम के वक्त ही उनके रेस्टोरेंट में एक कस्टमर आया जिसका बिल लगभग 108 डॉलर हुआ था। खलिल ने जब कस्टमर को बिल दिया तो उसने केवल उतना ही अमाउंट बिल बुक में रखा और लिख दिया कि 'मैं आतंकियों को टिप नहीं देता।' 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: customer refuses to give tip waiter because he's muslim in america

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे