लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: PM मोदी ने कहा- बिहार की जनता को नमन, जिन्होंने अभी से 'जनता कर्फ्यू' की तैयारी कर ली है.. 

By अनुराग आनंद | Updated: March 21, 2020 10:20 IST

पीएम मोदी ने कहा, इस रविवार, यानि 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक, सभी देशवासियों को, जनता-कर्फ्यू का पालन करना है।'' पीएम मोदी के इस भाषण के बाद ट्विटर पर  "Janta Curfew" नंबर एक ट्रेंड करने लगा। 

Open in App
ठळक मुद्देपीएम नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू पर तमाम बड़े चेहरों के ट्वीट को री-ट्वीट किया है और उन्हें कोरोना वॉरियर्स बताया है। "Janta Curfew" ट्रेंड के साथ कुछ लोगों ने जहां पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर वाहवाही की तो वहीं कुछ लोग पीएम मोदी की आलोचना भी कर रहे हैं। 

नई दिल्ली:  कोरोना वायरस (COVID-19) के भारत में बढ़ते प्रकोप के बीच गुरुवार (19 मार्च)  को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को 30 मिनट तक संबोधित किया था। संबोधन के वक्त पीएम मोदी ने जनता-कर्फ्यू के बारे में बात की थीं। पीएम मोदी ने कहा, ''मैं आज प्रत्येक देशवासी से एक और समर्थन मांग रहा हूं। ये है जनता-कर्फ्यू। जनता कर्फ्यू यानि जनता के लिए, जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू है।

पीएम मोदी ने कहा, इस रविवार, यानि 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक, सभी देशवासियों को, जनता-कर्फ्यू का पालन करना है।'' पीएम मोदी के इस भाषण के बाद ट्विटर पर  "Janta Curfew" नंबर एक ट्रेंड करने लगा। 

इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू के लिए सोशल मीडिया पर ट्वीट कर रहे लोगों के ट्वीट को न सिर्फ साझा किया बल्कि कई सेलिब्रिटी को इस मुहिम में जुड़ने के बाद पीएम मोदी ने तमाम बड़े चेहरों के ट्वीट को री-ट्वीट किया है। यही नहीं ट्वीट शेयर कर उन्हें कोरोना वॉरियर्स बताया है।

इसी दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के एक स्थानीय खबर के लिंक को साझा करते हुए कहा कि बिहार की जनता को नमन, जिन्होंने अभी से 'जनता कर्फ्यू' की तैयारी कर ली है।

दरअसल, खबर में बताया गया था कि किस तरह कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ने पर बिहार के लोगों ने अपने घरों में पहले से जरूरी समान खरीद कर रख लिया है। जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए प्रदेश की जनता ऐसे फैसले ले रही है। इसी वीडियो के पीएम नरेंद्र मोदी ने साझा करते हुए बिहार की जनता को नमन किया है।  

"Janta Curfew" ट्रेंड के साथ कुछ लोगों ने जहां पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर वाहवाही की तो वहीं कुछ लोग पीएम मोदी की आलोचना भी कर रहे हैं। 

अशोक स्वैन ने ट्विटर पर कहा, सिर्फ रविवार को ही क्यों? क्या कोरोना रविवार को चर्चा जाएगा।

आप के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय की आवश्यकता के अनुसार देश को जागरूक व आसन्न चुनौती के लिए तैयार किया है ! लेकिन हम सब की भी ज़िम्मेदारी है कि एकमत होकर इस बेहद ज़रूरी #JantaCurfew का पालन करें व विश्व को बताएँ कि हमारे लिए राष्ट्रधर्म और मनुष्यत्व दोनों प्रमुख हैं। जयहिंद।

अजय देवगन ने भी की पीएम मोदी की सराहना की।

कंगना की बहन रंगौली ने भी पीएम मोदी की बात पर प्रतिक्रिया दी है।

योगेश्वर दत्त ने भी  जनता-कर्फ्यू को लेकर ट्वीट किया।

देखें अन्य लोगों की प्रतिक्रिया

जानें पीएम नरेंद्र मोदी ने  जनता-कर्फ्यू को लेकर और क्या कहा?पीएम मोदी ने कहा, संभव हो तो हर व्यक्ति प्रतिदिन कम से कम  10 लोगों को फोन करके कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के साथ ही जनता-कर्फ्यू के बारे में भी बताए। साथियों, ये जनता कर्फ्यू एक प्रकार से हमारे लिए, भारत के लिए एक कसौटी की तरह होगा। 

पीएम मोदी ने कहा, मेरा सभी देशवासियों से ये आग्रह है कि आने वाले कुछ सप्ताह तक जब बहुत जरूरी हो तभी अपने घर से बाहर निकलें। जितना संभव हो सके, आप अपना काम, चाहे बिजनेस से जुड़ा हो, ऑफिस से जुड़ा हो, अपने घर से ही करें। 

टॅग्स :कोरोना वायरसनरेंद्र मोदीबिहारट्विटर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल