मध्य प्रदेश में स्कूल के टॉयलेट में क्वारंटाइन किया गया आदिवासी परिवार, शौचालय में खाना खाते तस्वीर वायरल, ट्रेंड हुआ- 'शिवराज_शर्म_करो'

By पल्लवी कुमारी | Published: May 5, 2020 02:34 PM2020-05-05T14:34:00+5:302020-05-05T14:34:00+5:30

कांग्रेस ने आदिवासी परिवार के टॉयलेट में खाने खाते तस्वीर वायपल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है। सिंधिया ने 2020 के मार्च में कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे।

coronavirus lockdown Tribal family ‘quarantined’ inside toilet in Guna school Twitter slams MP cm Shivraj | मध्य प्रदेश में स्कूल के टॉयलेट में क्वारंटाइन किया गया आदिवासी परिवार, शौचालय में खाना खाते तस्वीर वायरल, ट्रेंड हुआ- 'शिवराज_शर्म_करो'

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर

Highlightsप्रशासन के मुताबिक आदिवासी परिवार के प्राइमरी स्कूल में रहने का पूरा इंतजाम किया गया था।कांग्रेस ने तस्वीर वायरल होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान की आलोचना की है।

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक आदिवासी परिवार को स्कूल के टॉयलेट में क्वारंटाइन किया गया है। जिसकी तस्वीरें ट्विटर पर वायरल हो गई है। गुना जिला के देवीपुरा गांव में सहारिया आदिवासी परिवार को कथित तौर पर एक स्कूल के टॉयलेट में क्वारंटाइन रखने पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान की आलोचना हो रही है। ट्विटर पर हैशटैग #शिवराज_शर्म_करो ट्रेंड कर रहा है। मध्य प्रेदश कांग्रेस की अधिकारिक पेज ने भी इस हैशटैग के समर्थन वाले दो ट्वीट को रिट्वीट किया है। 

बताया जा रहा है कि राजगढ़ जिले से लौटे इस परिवार के साथ ऐसा किया गया है। टॉयलेट में खाने की थाली के साथ परिवार के मुखिया भैया लाल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। 

कांग्रेस पार्टी ने इस घटना को लेकर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने ट्वीट में कहा, "यह गुना की एक तस्वीर है, जहां एक परिवार को टॉयलेट में में क्वारंटाइन पर रखा गया है। जो लोग हर किसी मुद्दे पर सड़कों पर उतरने की धमकी देते थे, वो लोगों की नजरों से उतर गए हैं। 

देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

जानिए प्रशासन ने क्या कहा है? 

इंडिया टूडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक भैया लाल सहारिया, अपनी पत्नी भूरी बाई और दो बेटों के साथ शुक्रवार शाम को अपने गांव देवीपुरा लौटे थे। ग्रामीणों ने उन्हें तब तक गांव में घुसने देने से इनकार कर दिया जब तक कि इस पूरे परिवार का कोरोना वायरस टेस्ट नहीं हो जाता। स्थानीय प्रशासन के अनुसार परिवार को रात प्राइमरी स्कूल में बिताने के लिए कहा गया था। 

जिला प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा है कि गांव वालों ने जब गांव में सहारिया के परिवार को आने से मना कर दिया तो हमने उसे स्कूल में रहने के लिए कहा था। प्रशासन की ओर अधिकारिक बयान में बताया गया है कि भैया लाल सहारिया ने स्कूल में शराब पीने के बाद अपनी पत्नी से झगड़ा किया था और खाने की थाली लेकर टॉयलेट में चला गया था। ठीक उसी दौरान धिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और तस्वीर लेकर हमे भेजी। 

प्रशासन का कहना है कि परिवार के लिए स्कूल परिसर के अंदर ठहरने का उचित इंतजाम किया गया है। 

Web Title: coronavirus lockdown Tribal family ‘quarantined’ inside toilet in Guna school Twitter slams MP cm Shivraj

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे