#CoronaVirusUpdate: दिल्ली में कोरोना का पहला मामला आया, 69 देशों में फैला वायरस का कहर, 3000 से ज्यादा मौतें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 2, 2020 18:09 IST2020-03-02T17:58:46+5:302020-03-02T18:09:20+5:30
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #CoronaVirusUpdate, Telangana और #CoronaOutbreak ट्रेंड हो रहा है.

भारत में अब तक कोरोना वायरस के 5 मामले सामने आए हैं.
कोरोना वायरस ने दिल्ली में दस्तक दे दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सोमवार (2 मार्च) को दिल्ली और तेलंगाना में कोरोना वायरस के दो मामले पाए गए हैं। कोरोना असर अब सिर्फ चीन ही नहीं पूरे विश्व में देखा जा रहा है। अब तक इस वायरस के चपेट में 69 देश आ चुके हैं जबकि तीन हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी है। कोरोना का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा है। लगातार दूसरे कारोबारी दिन शेयर में गिरावट देखी। सोमवार को शेयर बाजार 153.27 अंक टूटकर 38,144.02 अंक पर बंद हुआ।
69 देशों में कोरोना का कहर
चीन के वुहान शहर में दिसंबर 2019 में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। इसके बाद सिर्फ तीन महीनों के अंदर यह वायरस 69 देशों में फैल गया। कोरोना वायरस अब तक 89 हजार से ज्यादा लोगों को अपने चपेट में ले चुका है। इस वायरस से तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं। सबसे ज्यादा मौत चीन (2900 से ज्यादा) में हुई है जबकि ईरान दूसरे नंबर पर है। ईरान में भयानक कोरोना वायरस से 66 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 1,501 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
वायरस के चलते मलेशिया में अजलान शाह कप रद्द
वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए सोमवार (2 मार्च) को अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट का शेड्यूल बदल दिया गया। अजलान शाह कप का आयोजन मलेशिया के इपोह में 11 से 18 अप्रैल तक होना था लेकिन अब यह टूर्नामेंट 24 सितंबर से तीन अक्टूबर तक होगा। मलेशिया में अब तक कोरोना वायरस के 29 मामले सामने आ चुके हैं।
यूरोपीय संघ ने कोरोना वायरस के खतरे की श्रेणी को बढ़ाया
यूरोपीय संघ रोग नियंत्रण (ECDC)एजेंसी ने कोरोना वायरस के खतरे को मिडिल से बढ़ाकर हाई श्रेणी का कर दिया है। यूरोप में इटली , कनाडा, स्विट्जरलैंड, नार्वे में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।