पीएम मोदी की चश्मे वाली वायरल तस्वीर ट्वीट करने से कांग्रेस भी नहीं रही पीछे, लिखा- सच में सबसे कूल प्रधानमंत्री!
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 26, 2019 17:00 IST2019-12-26T17:00:40+5:302019-12-26T17:00:40+5:30
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट की गई पीएम मोदी की तस्वीर के लिए कैप्शन में लिखा गया, ''वाकई सबसे कूल प्रधानमंत्री।'' इसी के साथ हैशटैग में तीन बार लिखा 'झूठा'।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (Image Source: Twitter/@narendramodi)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने आंखों पर काला चश्मा पहना हुआ है। इस तस्वीर को लेकर एक युवक की बात पीएम मोदी को इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने उसका स्वागत भी किया। इसी बीच कांग्रेस ने पीएम मोदी की इसी तस्वीर पर तंज भरे शब्द लिखते हुए इसे ट्वीट किया और कैप्शन में भी उन्हें घेरा।
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट की गई पीएम मोदी की तस्वीर के लिए कैप्शन में लिखा गया, ''वाकई सबसे कूल प्रधानमंत्री।'' इसी के साथ हैशटैग में तीन बार लिखा 'झूठा'। कांग्रेस द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर के ऊपर लिखा गया, ''मोदी बहुत कूल हैं जबकि देश जलता है, वह मजा करते हैं।''
Truly the Coolest PM. #JhootJhootJhootpic.twitter.com/Im8TeIj6lN
— Congress (@INCIndia) December 26, 2019
बता दें कि गुरुवार (26 दिसंबर) को सूर्य ग्रहण देखने के लिए पीएम मोदी काला चश्मा पहनकर निकले थे। उनकी इस तस्वीर ने सोशल मीडिया लोगों का खासा ध्यान खींचा। पीएम मोदी आधिकारिक हैंडल से उनकी तस्वीरें ट्वीट की गई थीं। कांग्रेस पार्टी के ट्वीट पर यूजर्स मजे ले रहे हैं।
एक यूजर ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ''कांग्रेस के हिसाब से रिमोट से चलना वाला पीएम ही कूलेस्ट पीएम होगा।''
कांग्रेस के हिसाब से रिमोट से चलने वाले pm ही Coolest PM होगा pic.twitter.com/cQXyE4Gc0m
— Govind Mohta (@MohtaGovind) December 26, 2019
एक यूजर ने लिखा, ''भड़ास तुम्हें इस बात की है कि प्रोटेस्ट रुक गए।''
भड़ास तुम्हें इस बात की है कि protest रुक गए....#solareclipse2019#SolarEclipse
— Bhedjeet THE__SECRERT (@bhedjeet20july) December 26, 2019
इसी दौरान और भी कई ट्वीट आ रहे हैं-
Meanwhile Rahul googling
— Pravin Kumar (@Pravinexa) December 26, 2019
"Next flight to Thailand"
The more you Target Modi more Strong he emerges
— $umukh (@Sumukh_BJP2024) December 26, 2019