कांग्रेस सांसद ने ट्विटर पर किया लियोनेल मेसी के असम में पैदा होने का दावा, भद्द पिटने पर ट्वीट को किया डिलीट

By रुस्तम राणा | Updated: December 19, 2022 17:52 IST2022-12-19T17:38:27+5:302022-12-19T17:52:29+5:30

असम के बारपेटा लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद अब्दुल खलीक ने ट्विटर पर यह दावा किया कि मेसी का जन्म असम में हुआ था। हालांकि बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

Congress MP Abdul Khaleque claims Messi was born in Assam, deletes tweet later | कांग्रेस सांसद ने ट्विटर पर किया लियोनेल मेसी के असम में पैदा होने का दावा, भद्द पिटने पर ट्वीट को किया डिलीट

कांग्रेस सांसद ने ट्विटर पर किया लियोनेल मेसी के असम में पैदा होने का दावा, भद्द पिटने पर ट्वीट को किया डिलीट

Highlightsसांसद ने मेसी को बधाई देते हुए ट्विटर लिखा, आपके असम कनेक्शन के लिए हमें आप पर गर्व हैजिस पर एक ट्विटर यूजर आदित्य शर्मा उनसे मेसी के असम कनेक्शन के बारे में पूछाकांग्रेस सांसद अब्दुल खलीक ने जवाब दिया, "हां, वह असम में पैदा हुआ था

नई दिल्ली:कांग्रेस सांसद अब्दुल खलीक ने ट्विटर पर दावा किया कि अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी को लेकर एक नया दावा कर दिया है। जब अपने इस दावे को लेकर उनकी सोशल मीडिया पर भद्द पिटी तो उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

दरअसल, खालिक लोकसभा में असम के बारपेटा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने ट्विटर पर यह दावा किया कि मेसी का जन्म असम में हुआ था। कतर विश्व कप में अर्जेंटीना की जीत के लिए मेसी को बधाई देते हुए सांसद ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे दिल की गहराई से बधाई। आपके असम कनेक्शन के लिए हमें आप पर गर्व है।”

जब एक ट्विटर यूजर आदित्य शर्मा द्वारा इस असम कनेक्शन के बारे में पूछे जाने पर, खलीक ने जवाब दिया, "हां, वह असम में पैदा हुआ था।" अपनी गलती का एहसास होने के बाद सांसद ने ट्वीट को डिलीट कर दिया।

हालांकि जब तक वह अपना ट्वीट डिलीट कर पाते तब यूजर्स ने उनके ट्वीट के स्क्रीन शॉट्स ले लिए और उनका मखौल उड़ाने लगे। एक यूजर कांग्रेस सांसद की खिंचाई करते हुए लिखा, "हां सर, वह मेरा सहपाठी था।"

एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, "विश्व कप के बाद मेसी और उनकी पत्नी असम गए... कभी नहीं भूलें कि आप कहां से आए हैं।"

 एक अन्य यूजर ने दो बार के विधायक का मजाक उड़ाते हुए मेसी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं असम में पैदा हुआ था, मुझे आज पता चला।"

कुछ यूजर्स ने मेस्सी और सचिन तेंदुलकर के बीच तुलना करते हुए दावा किया कि अर्जेंटीना के खिलाड़ी का 'महाराष्ट्र कनेक्शन' भी है, क्योंकि तेंदुलकर और मेसी दोनों अपनी जर्सी पर 10 नंबर पहनते हैं। अर्जेंटीना ने रविवार को लुसैल स्टेडियम में हुए पेनल्टी शूटआउट में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को 4-2 से हरा दिया। 

Web Title: Congress MP Abdul Khaleque claims Messi was born in Assam, deletes tweet later

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे