यूज्ड कंडोम में फंसा सांप का मुंह, तड़पते सांप को देख लोगों ने बुलाया रेस्क्यू टीम, बचाई जान

By अनुराग आनंद | Updated: January 6, 2021 08:48 IST2021-01-06T08:37:45+5:302021-01-06T08:48:50+5:30

आशंका जताई जा रही है कि कांदिवली के एक हाउसिंग सोसाइटी के पास किसी अज्ञात शख्स ने इस्तेमाल किए गए कंडोम से सांप के सिर को ढंक कर उसे तड़पने के लिए छोड़ दिया था। 

Condom put over checkered keelback snake in Kandivali | यूज्ड कंडोम में फंसा सांप का मुंह, तड़पते सांप को देख लोगों ने बुलाया रेस्क्यू टीम, बचाई जान

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsचिकित्सकों न बताया कि कंडोम में काफी देर तक फंसे होने की वजह से सांप को काफी तकलीफ हुई थी।एक घंटे तक प्रयास करने के बाद सांप के सिर से यूज्ड कंडोम को निकाल दिया।

मुंबई: मुंबई के कांदिवली इलाके में रहने वाली एक महिला ने बीते दिनों एक सांप को तड़पते हुए देखा था। इसके बाद महिला ने जब पास जाकर देखा तो उसे लगा कि सांप का चेहरा किसी प्लास्टिक से ढंका हुआ है, इसलिए सांप बेहद परेशान है। 

टाइम्स नाऊ रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने तुरंत स्थानीय रेस्क्यू टीम को फोन कर इस बात की जानकारी दी। इसके बाद खबर पाकर तुरंत वन विभाग व रेस्क्यू टीम के लोग मौके पर पहुंच गए। 

Teachable moment - finding a used condom on the ground | Sex Ed Rescue

रेस्क्यू टीम के लोगों ने करीब एक घंटे प्रयास के बाद सांप के सिर से यूज्ड कंडोम निकाला-

इसके बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम के लोगों ने करीब एक घंटे तक प्रयास करने के बाद सांप के सिर से यूज्ड कंडोम को निकाल दिया।

यूज्ड कंडोम से सांप का मुंह निकाले जाने का बाद वहां खड़े लोग बेहद खुश हुए लेकिन साथ ही इस बाद की आशंका भी जताई कि किसी ने जानबुझकर सांप के चेहरे को यूज्ड कंडोम से ढंक दिया होगा।

साप ताज्या मराठी बातम्या | snake Online News in Marathi at Lokmat.com

संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में पशु चिकित्सक ने सांप की जांच की- 

मिल रही जानकारी के मुताबिक, इसके बाद वन विभाग की टीम ने सांप को मुंबई के बोरीवली के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में ले जाकर पशु चिकित्सा से उनकी जांच करवाई।

चिकित्सकों न बताया कि कंडोम में काफी देर तक फंसे होने की वजह से सांप को काफी तकलीफ हुई थी। उस निगरानी में रखकर उसका इलाज किया जा रहा है। 

Is This Used Condom In The Middle Of The Sidewalk Evidence Of Carelessness Or Carefulness? — YONIC TONIC

किसी स्नेक कैचर ने उसके सिर पर कंडोम लगाया होगा: रेस्क्यूअर

रिपोर्ट की मानें तो इस बात की आशंका जताई जा रही है कि कांदिवली के एक हाउसिंग सोसाइटी के पास किसी अज्ञात शख्स ने इस्तेमाल किए गए कंडोम से सांप के सिर को ढंक कर उसे तड़पने के लिए छोड़ दिया था। 

इसके अलावा, रेस्क्यूअर का मानना है कि हो सकता है कि किसी स्नेक कैचर ने उसके सिर पर कंडोम लगाया होगा। लेकिन, इसकी वजह से सांप को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी।

Web Title: Condom put over checkered keelback snake in Kandivali

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे