कोरोना संक्रमित हुई मां तो बच्चों ने किया कुछ ऐसा कि लोगों की आंखें हो गई नम, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

By अमित कुमार | Updated: May 26, 2021 18:45 IST2021-05-26T18:45:36+5:302021-05-26T18:45:36+5:30

कोरोना वायरस के कारण कई लोग अपनों को गंवा चुके हैं। वहीं कुछ अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।

children write a letter to covid patient mother goes viral on twitter | कोरोना संक्रमित हुई मां तो बच्चों ने किया कुछ ऐसा कि लोगों की आंखें हो गई नम, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsपिछले कुछ दिनों में देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है।इसके बावजूद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर ने बेहद घातक है।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने ना जानी कितनी ही जिंदगियों को छीन लिया। कई लोग अभी भी इसकी चेपेटे में है। अस्पताल में भर्ती इन लोगों के परिवार वाले हर पल इनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। इस बीच एक ऐसी चिट्टी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे पढ़कर सभी की आंखे नम हो रही है।

दरअसल, एक महिला को कोरोना हो गया, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसके बाद बच्चों ने अपनी मां को एक खत लिखा, जिसे पढ़ने के बाद लोग काफी भावुक हो गए। बच्चों ने लिखा, ‘मम्मी हम नीचे हैं, आपकी तबीयत में सुधा है, हम आपको ले जाएंगे। परेशान नहीं होना। मुनमुन, बुलबुल, गुड़िया, विकास’। सोशल मीडिया पर यह लेटर तेजी से वायरल हो रहा है। 

बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 104 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 4746 हो गयी। स्वास्थ्य विभागद्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 6,95,726 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से जिन 93 मरीजों की मौत हुई है। 

उनमें पश्चिम चंपारण एवं वैशाली में आठ-आठ, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, सारण एवं सीतामढ़ी में छह-छह, बेगूसराय, नालंदा, पटना एवं सिवान में पांच-पांच, मुजफ्फरपुर में चार, अररिया एवं मुंगेर में तीन-तीन, भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, जहानाबाद, किशनगंज, समस्तीपुर, शिवहर एवं सुपौल में दो-दो तथा औरंगाबाद, भोजपुर, गया, लखीसराय, मधुबनी, नवादा, सहरसा एवं शेखपुरा में एक-एक मरीज की मौत हुई है। 

Web Title: children write a letter to covid patient mother goes viral on twitter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे