घर पर बैठकर खाना खा रहा था परिवार, तभी बच्चे के ऊपर गिरा पंखा फिर हुआ ऐसा, वीडियो वायरल
By दीप्ती कुमारी | Updated: August 25, 2021 16:26 IST2021-08-25T16:20:05+5:302021-08-25T16:26:14+5:30
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप पूरी तरह से सहम जाएंगे । इसमें एक परिवार रात का खाना खा रहा था । तभी बच्चे के शरीर पर पंखा गिर जाता है ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
मुंबई : आमतौर पर लोग दोपहर या रात का खाना अमूमन अपने परिवार के साथ खाते हैं या फिर जो लोग घर से दूर भी रहते हैं खाना खाते समय अपने परिवार को जरूर याद करते हैं । अगर सोचिए ये एक अच्छा माहौल खतरनाक हादसे में बदल जाए तो क्या होगा । एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
वायरल हॉग ने यूट्यूब पर इस वीडियो को अपलोड किया है । इस वीडियो को देखकर आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा । इस वीडियो को देखकर आप डर जाएंगे । इसमें आप देख सकते हैं कि छह लोगों का एक परिवार एक फर्श पर चटाई पर बैठकर एक दूसरे से बात करते हुए रात का खाना खा रहा है । अचानक, उनके बीच में बैठा एक छोटा बच्चा शोर सुनता है और चारों ओर देखता है । कुछ सेकंड बाद ही, एक सीलिंग फैन बच्चे और उसके बगल में बैठे दो व्यक्ति की गोद में गिरता है ।
माँ अपनी जगह से उठ जाती है और छोटे बच्चे को गले लगा लेती है जबकि बाकी लोग कुछ सेकंड के लिए हैरान होकर सोचते ही रहते हैं । क्या आप कभी ऐसी घटना के बारे में पहले से सोच सकते हैं कि घर में खाना खाते समय ऐसा हादसा हो ।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'पूरा परिवार खाना खा रहा था, तभी पंखा हमारे बीच में गिर गया । हालांकि ये बात अच्छी थी । किसी को चोट नहीं आई." वीडियो 8 जुलाई, 2021 को वियतनाम के बेक निन्ह में लिया गया था । सोशल मीडिया पर लोग परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं । एक यूजर ने कहा कि वाकई यह चमत्कार है ।