Video: राजस्थान के हनुमानगढ़ में करीब 500 मीटर तक महिला को घसीटता रहा कार चालक, सीसीटीवी कैमरे की मदद से गाड़ी के नंबर का पता चला
By आजाद खान | Updated: August 17, 2023 16:32 IST2023-08-17T16:26:51+5:302023-08-17T16:32:03+5:30
घटना के इस वीडियो को पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी शेयर किया है और लिखा है कि "राजस्थान के हनुमानगढ़ में दिनदहाड़े बदमाश एक महिला को कार के बोनट पर घसीट रहे हैं यह आपके कुशासन का नतीजा है।"

फोटो सोर्स: Twitter@Ra_THORe
जयपुर: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक कार चालक को महिला को कार के बोनट पर घसीटते हुए देखा गया है। ऐसे में वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि कार चालक ने महिला को 500 मीटर तक घसीटा है। वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मामले में बोलते हुए पुलिस ने बताया कि काफी मुसिबत और खोज के बाद कार के नंबर का पता चला है। हालांकि पुलिस महिला और कार चालक की तलाश कर रही है।
क्या दिखा वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि भीड़-भाड़ वाले सड़क पर एक कार चालक एक महिला को अपने कार के बोनट पर बैठा कर उसे घसीट रहा है। महिला को इसका विरोध करते हुए भी देखा गया है और लेकिन कार चालक उसकी एक न सुनता है। यही नहीं क्लिप में कुछ और लोगों को भी कार के पीछे दौड़ते हुए देखा जा सकता है।
सत्ता के संरक्षण में बदमाशों ने थामी अपराध की स्टेयरिंग !
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) August 16, 2023
राजस्थान के हनुमानगढ़ में दिनदहाड़े बदमाश कार के बोनट पर एक महिला को घसीट रहे हैं। गहलोत जी, रोज़ाना सरेआम जब ऐसी वारदात महिलाओं के साथ हो रही हैं तो क्या आपको अंदाज़ा भी है कि पूरे राजस्थान में आपके कुशासन में महिलाओं का… pic.twitter.com/ZvoyTRPuiI
इन सब के बावजूद कार चालक गाड़ी नहीं रोकता है और महिला बोनट पर लटकी कुछ दूर तक जाती है। वीडियो में एक शख्स को घटना को देखते हुए हाथ उठाते और हैरानी व्यक्त करते हुए भी देखा गया है। इस छोटे से क्लिप में घटना का केवल एक ही पार्ट देखा गया है, बाद में महिला के साथ क्या हुआ। इसका वीडियो नहीं मिल पाया है।
क्या है पूरा मामला
मामले में बोलते हुए पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार के दोपहर में राजस्थान के हनुमानगढ़ के मुख्य बस स्टैंड के पास घटी है। पुलिस ने यह भी बताया है कि कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कार का नंबर स्पष्ट हो गया, जो रावला के किसी व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है।
उधर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी इस घटना का वीडियो अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है और लिखा है कि "राजस्थान के हनुमानगढ़ में दिनदहाड़े बदमाश एक महिला को कार के बोनट पर घसीट रहे हैं यह आपके कुशासन का नतीजा है।"