पुरुष हॉकी टीम को जीत की बधाई देकर ट्रोल हो गए कैप्टन अमरिंदर सिंह, 'चक दे इंडिया' के डायलॉग से साधा जा रहा निशाना

By अभिषेक पारीक | Updated: August 2, 2021 19:41 IST2021-08-02T19:31:09+5:302021-08-02T19:41:18+5:30

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रचा और सोशल मीडिया पर बधाइयां देने वालां का तांता लग गया। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी एक ट्वीट के जरिये भारतीय टीम को जीत की बधाई दी।

Captain Amarinder Singh trolled for congratulating the men's hockey team, being targeted by the dialogue of Chak De India | पुरुष हॉकी टीम को जीत की बधाई देकर ट्रोल हो गए कैप्टन अमरिंदर सिंह, 'चक दे इंडिया' के डायलॉग से साधा जा रहा निशाना

कैप्टन अमरिंदर सिंह। (फाइल फोटो)

Highlightsपंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट के जरिये भारतीय टीम को जीत की बधाई दी थी। ट्वीट को लेकर कैप्टन को आलोचना झेलनी पड़ रही है और कई लोगों ने उन्हें खरी-खरी सुनाई है। ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि जानकर खुशी हुई कि सभी तीन गोल पंजाब के खिलाड़िऋयों ने किए।

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रचा और सोशल मीडिया पर बधाइयां देने वालां का तांता लग गया। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी एक ट्वीट के जरिये भारतीय टीम को जीत की बधाई दी। हालांकि इस ट्वीट को लेकर कैप्टन को खूब आलोचना झेलनी पड़ रही है। कई ख्यातनाम लोगों ने उन्हें खरी-खरी सुनाई है। 

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुरुष हॉकी टीम को बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा, 'टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन कर ब्रिटेने को 3-1 से हराकर और 41 साल बाद ओलंपिक टॉप 4 में प्रवेश किया। यह जानकर खुशी हुई कि सभी तीन गोल पंजाब के खिलाड़ियों दिलप्रीत सिंह, गुरजंट सिंह और हार्दिक सिंह ने किए। बधाई... गोल्ड के लिए खेलो।'

कैप्टन अमरिंदर सिंह का ट्वीट में पंजाबी खिलाड़ियों का जिक्र लोगों को पसंद नहीं आया। इसके बाद कई ट्विटर यूजर्स ने उनकी आलोचना की। कई लोगों ने कहा कि मैच देखते वक्त वे भारतीय की तरह देखते है। साथ ही कई हॉकी प्रेमियों ने तरह-तरह से मीम्स बनाकर उनकी आलोचना की। 

भाजपा ने भी कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है। यूथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तेजिंदर सिंह बग्गा ने अमरिंदर सिंह का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, 'कैप्टन साब, जब आप सेना में थे पाकिस्तान पे सबसे ज्यादा गोली कौन सा राज्य चलाता था?'

साथ ही लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी कैप्टन के ट्वीट के जवाब में लिखा, 'इतने सालों से हम यह विश्वास करते रहे थे कि अंग्रेजों ने हमें बांटो और राज करो की नीति के तहत गुलाम बनाकर रखा लेकिन सच्चाई ये है कि हमारे राजनेताओं ने स्थिति और खराब कर रखी है।' उन्होंने लिखा कि अब समय आ चुका है कि हम एक भारत श्रेष्ठ भारत की ताकत को पहचानें। 

वहीं कई लोगों ने 'चक दे इंडिया' फिल्म के डायलॉग के जरिये भी कैप्टन पर निशाना साधा है। एक शख्स ने लिखा, 'मुझे स्टेट्स के नाम न सुनाई देते हैं न दिखाई देते हैं, सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है इंडिया।'

Web Title: Captain Amarinder Singh trolled for congratulating the men's hockey team, being targeted by the dialogue of Chak De India

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे