पुरुष हॉकी टीम को जीत की बधाई देकर ट्रोल हो गए कैप्टन अमरिंदर सिंह, 'चक दे इंडिया' के डायलॉग से साधा जा रहा निशाना
By अभिषेक पारीक | Updated: August 2, 2021 19:41 IST2021-08-02T19:31:09+5:302021-08-02T19:41:18+5:30
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रचा और सोशल मीडिया पर बधाइयां देने वालां का तांता लग गया। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी एक ट्वीट के जरिये भारतीय टीम को जीत की बधाई दी।

कैप्टन अमरिंदर सिंह। (फाइल फोटो)
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रचा और सोशल मीडिया पर बधाइयां देने वालां का तांता लग गया। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी एक ट्वीट के जरिये भारतीय टीम को जीत की बधाई दी। हालांकि इस ट्वीट को लेकर कैप्टन को खूब आलोचना झेलनी पड़ रही है। कई ख्यातनाम लोगों ने उन्हें खरी-खरी सुनाई है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुरुष हॉकी टीम को बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा, 'टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन कर ब्रिटेने को 3-1 से हराकर और 41 साल बाद ओलंपिक टॉप 4 में प्रवेश किया। यह जानकर खुशी हुई कि सभी तीन गोल पंजाब के खिलाड़ियों दिलप्रीत सिंह, गुरजंट सिंह और हार्दिक सिंह ने किए। बधाई... गोल्ड के लिए खेलो।'
कैप्टन अमरिंदर सिंह का ट्वीट में पंजाबी खिलाड़ियों का जिक्र लोगों को पसंद नहीं आया। इसके बाद कई ट्विटर यूजर्स ने उनकी आलोचना की। कई लोगों ने कहा कि मैच देखते वक्त वे भारतीय की तरह देखते है। साथ ही कई हॉकी प्रेमियों ने तरह-तरह से मीम्स बनाकर उनकी आलोचना की।
भाजपा ने भी कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है। यूथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तेजिंदर सिंह बग्गा ने अमरिंदर सिंह का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, 'कैप्टन साब, जब आप सेना में थे पाकिस्तान पे सबसे ज्यादा गोली कौन सा राज्य चलाता था?'
कैप्टन साब,
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) August 2, 2021
जब आप सेना में थे पाकिस्तान पे सबसे ज्यादा गोली कौन सा राज्य चलाता था ? https://t.co/mxfqHwW3bX
साथ ही लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी कैप्टन के ट्वीट के जवाब में लिखा, 'इतने सालों से हम यह विश्वास करते रहे थे कि अंग्रेजों ने हमें बांटो और राज करो की नीति के तहत गुलाम बनाकर रखा लेकिन सच्चाई ये है कि हमारे राजनेताओं ने स्थिति और खराब कर रखी है।' उन्होंने लिखा कि अब समय आ चुका है कि हम एक भारत श्रेष्ठ भारत की ताकत को पहचानें।
And all these years we were made to believe, that it were Britishers who enslaved us by their Divide and Rule policy!
— मालिनी अवस्थी Malini Awasthi (@maliniawasthi) August 2, 2021
But the truth is that our leaders have made it far worse.Time to understand the power of#EkBharatShreshthBharat#TeamIndia 🇮🇳 https://t.co/muNzuUdtsp
वहीं कई लोगों ने 'चक दे इंडिया' फिल्म के डायलॉग के जरिये भी कैप्टन पर निशाना साधा है। एक शख्स ने लिखा, 'मुझे स्टेट्स के नाम न सुनाई देते हैं न दिखाई देते हैं, सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है इंडिया।'
https://t.co/gx2jHbcKvOpic.twitter.com/R4DtmQnlOR
— Abhi🇮🇳 (@naukarhun) August 1, 2021