CAA: बेटी सना की पोस्ट पर ध्यान नहीं देने के लिए सौरव गांगुली ने की अपील, यूजर बोला- उसे बंगाल का 150 साल का इतिहास पढ़ाइये

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 19, 2019 09:08 IST2019-12-19T08:59:18+5:302019-12-19T09:08:58+5:30

सौरव गांगुली द्वारा अपील किए जाने पर शहला रासिद ने जवाब में लिखा, ''सर, आपको उसके ऊपर गर्व होना चाहिए जो उसने सही बात कही। ''युवा लड़कियों'' के पास भी बुजुर्ग लोगों के जितना राजनीतिक होने का अधिकार है।''

CAA: Sourav Ganguly defends daughter sana after her post targeting rss, here are viral reactionsभारत सरकार द्वारा लागू किए गए संशोधित नागरिकता कानून को लेकर देशभर के विश्वविद्यालयों में छात्रों द्वारा विरोध और प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच बीसीसीआई अध्यक्ष | CAA: बेटी सना की पोस्ट पर ध्यान नहीं देने के लिए सौरव गांगुली ने की अपील, यूजर बोला- उसे बंगाल का 150 साल का इतिहास पढ़ाइये

बेटी सना के साथ सौरव गांगुली की फाइल फोटो। (Image Source: Instagram/@sanaganguly)

Highlightsसना गांगुली ने लेखक खुशवंत सिंह की एक किताब में से एक अंश अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है।पोस्ट में आरएसएस पर निशाना साधा गया है। लोगों की प्रतिक्रियाओं को देखते हुए सौरव गांगुली ने बेटी को मुद्दों से दूर रखने की अपील की है।

भारत सरकार द्वारा लागू किए गए संशोधित नागरिकता कानून को लेकर देशभर के विश्वविद्यालयों में छात्रों द्वारा विरोध और प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली ने अपनी एक इंस्टा पोस्ट के जरिये भावनाओं की गुगली फेंकी है। 

सना गांगुली ने लेखक खुशवंत सिंह की एक किताब में से एक अंश अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया, जिस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं देख पिता सौरव गांगुली बैकफुट आकर डिफेंस करने लगे। सौरव गांगुली ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर सना को तमाम मौजूदा गरमागरम मुद्दों से दूर रखने की अपील की है। सौरव गांगुली ने कहा है कि सना अभी राजनीति में कुछ जानने के लिए बहुत छोटी हैं।

सौरव गांगुली ने ट्वीट में लिखा, ''कृपया सना को इन सभी मुद्दों से दूर रखें... यह पोस्ट सच नहीं है.. वह राजनीति में कुछ भी जानने के लिए बहुत छोटी लड़की है।''


बता दें कि सना गांगुली ने अपनी इंस्टा पोस्ट में अंग्रेजी में जो लिथा था, उसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा गया था। सना की पोस्ट का हिंदी में अनुवाद कुछ इस प्रकार है- ''हर फांसीवादी शासन को फलने-फूलने के लिए ऐसे समुदायों और समूहों की जरूरत होती है जिन्हें वह बुरा बता सके। यह एक या दो समूह के साथ शुरू होता है लेकिन यह कभी खत्म नहीं होता है। नफरत के लिए खड़ा किया गया आंदोलन केवल लगातर डर और कलह का माहौल बनाकर जिंदा रखा जा सकता है। हम से जो लोग आज सुरक्षित महसूस करते हैं क्योंकि हम मुस्लिम और ईसाई नहीं हैं जो बेवकूफ के स्वर्ग में रहते हैं।

संघ पहले से वामपंथी इतिहासकारों और पाश्चात्य शैली वाले युवाओं को निशाना बना रहा है। कल यह अपनी नफरत स्कर्ट पहनने वाली महिलाओं, मीट खाने वाले लोगों, शराब पीने वालों, विदेश फिल्में देखने वालों, मंदिरों में सालाना तीर्थ यात्राओं पर नहीं जाने वालों, दंत मंजन की जगह टूथपेस्ट इस्तेमाल करने वालों, वैद्य की जगह एलोपैथिक डॉक्टरों को तरजीह देने वालों, 'जय श्रीराम...' चिल्लाने की जगह चुंबन और हाथ मिलाकर स्वागत करने वालों पर दिखाएगा। कोई सुरक्षित नहीं है। हमें यह जरूर समझना चाहिए अगर हम भारत को जिंदा रखने की उम्मीद करते हैं।''

- खुशवंत सिंह की किताब 'द एंड ऑफ इंडिया (2003 में प्रकाशित) का एक अंश फिर से साझा कर रही हूं।

सना गांगुली की इंस्टा पोस्ट का स्क्रीनशॉट।
सना गांगुली की इंस्टा पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

सौरव गांगुल द्वारा सना के बचाव में अपील किए जाने पर लोगों की भर-भरकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग सना को सही बता रहे हैं और सौरव से कह रहे हैं कि उन्हें अपनी बेटी पर नाज होना चाहिए तो कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं। 

शहरा रासिद ने जवाब में लिखा, ''सर, आपको उसके ऊपर गर्व होना चाहिए जो उसने सही बात कही। ''युवा लड़कियों'' के पास भी बुजुर्ग लोगों के जितना राजनीतिक होने का अधिकार है।''


डॉक्टर सनी नाम के यूजर ने लिखा, ''वह आपसे बेहतर देश और अपनी बेटी को जानते हैं।''



वासिष्ठ नाम के यूजर ने लिखा, ''कृपया उसे बंगाल के पिछले 150 वर्षों का इतिहास पढ़ाएं। खासकर, 1946 के प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस और नोआखली दंगों के बारे में''


प्रेरणा नाम की यूजर ने लिखा, ''वो आपसे कहीं समझदार है गांगुली साहब ! आपकी कुर्सी उसके कद से बहुत छोटी है!''



रोफ्ल रिपब्लिक नाम के यूजर ने लिखा, ''भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।''



 

Web Title: CAA: Sourav Ganguly defends daughter sana after her post targeting rss, here are viral reactionsभारत सरकार द्वारा लागू किए गए संशोधित नागरिकता कानून को लेकर देशभर के विश्वविद्यालयों में छात्रों द्वारा विरोध और प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच बीसीसीआई अध्यक्ष

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे