लाइव न्यूज़ :

'भाई आलू से सोना बना रहा था, बहन ऑटो से बस बनाने लगी', BJP ने प्रियंका गांधी के 'बस ऑफर' पर मीम्स के जरिए साधा निशाना 

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 20, 2020 14:29 IST

बस विवाद: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का आरोप है कि कांग्रेस द्वारा सौंपी गई 1000 बसों की सूची में दोपहिया, तिपहिया वाहनों और कारों के नंबर दर्ज हैं। तो वहीं कांग्रेस ने झूठ बताते हुए भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है।

Open in App
ठळक मुद्देप्रवासी मजदूरों के लिए एक हजार बसों के संचालन को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में बीते दिन से राजनीति हो रही है। कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही पार्टियां बस विवाद को लेकर एक-दूसरे पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं।

लखनऊ:  प्रवासी श्रमिकों के लिए एक हजार बसों के संचालन को लेकर कांग्रेस और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के बीच पिछले दिनों से आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर निसाने साध रहे हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उत्तर प्रदेश ईकाई द्वारा ट्विटर पर कांग्रेस पार्टी को लेकर मीम्स शेयर किए गए हैं। हैशटैग कांग्रेस का बस घोटाला के साथ सारे मीम्स शेयर किए गए हैं। एक मीम्स में लिखा है, 'भाई आलू से सोना बना रहा था, बहन ऑटो से बस बनाने लगी'। वहीं एक अन्य मीम में लिखा है, ''सीएम योगी कहते हैं- बसों और ड्राइवर्स की डिटेल दो। '' जिसके जवाब में प्रियंका गांधी कहती हैं- ''मैं तो मजाक कर रही थी।'' (ये बीजेपी यूपी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए मीम में लिखा है।)

बीजेपी द्वारा शेयर किए गए ये मीम्स ट्विटर पर वायरल हो गए हैं।

देखें अन्य ट्वीट 

एक ट्वीट में बीजेपी ने लिखा है, बस घोटाला करके कांग्रेस ने प्रदेश के मजदूरों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है। संकट के इस समय में कांग्रेस की इस हरकत के लिए जनता उसको माफ नहीं करेगी।

एक ट्वीट में बीजेपी ने लिखा है, चोर चोरी से जाए, हेराफेरी से न जाए।

कांग्रेस का आरोप- श्रमिकों के लिए बसों को लेकर घटिया राजनीति कर रही है योगी सरकार 

कांग्रेस ने बुधवार (20 मई) को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार श्रमिकों को उनके गंतव्यों तक भेजने के लिए उसकी ओर से मुहैया कराई जा रही बसों को लेकर घटिया राजनीति कर रही है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यह भी कहा कि ये बसें बुधवार शाम पांच बजे तक राजस्थान से लगी उत्तर प्रदेश सीमा पर खड़ी रहेंगी और उत्तर प्रदेश सरकार को इन्हें जाने की अनुमति देनी चाहिए।

उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह घटिया राजनीति की चरम सीमा है। अजय सिंह बिष्ट सरकार (योगी आदित्यनाथ सरकार) गोल-गोल घूमा रही है। इस राजनीति का औचित्य क्या है? हम सरकार के इस रुख की कड़ी निंदा करते हैं।’’

कांग्रेस की बसों की सूची में कार, एंबुलेंस और ऑटो रिक्शा के नंबर : उप्र सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार (19 मई) को आरोप लगाया कि कांग्रेस द्वारा प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए सौंपी गई 1000 बसों की सूची में कई दो पहिया और कार जैसे वाहनों के पंजीकरण नंबर हैं और इसे कांग्रेस का 'बस घोटाला' करार दिया। प्रदेश सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्रियों और एक कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल को प्रवासी मजदूरों से माफी मांगनी चाहिए।

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मंगलवार (19 मई) को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है और बसों की जो सूची भेजी है उसमें कई काली सूची में है और कई के नंबर बसों के नाम पर पंजीकृत ही नहीं हैं।

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)ट्विटरप्रियंका गांधीराहुल गांधीयोगी आदित्यनाथप्रवासी मजदूर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो