VIDEO: बच्चों ने पकड़ा 15 फुट का विशाल अजगर, गोद में उठाकर रील बनाते दिखे लोग, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: July 8, 2025 13:43 IST2025-07-08T13:43:46+5:302025-07-08T13:43:54+5:30
15 Foot Long Python: उत्तर प्रदेश के बलुंदशहर से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां बच्चों का एक ग्रुप ने 15 फीट के विशाल अजगर को गोद में उठाकर ले जाते नजर आ रहे हैं।

VIDEO: बच्चों ने पकड़ा 15 फुट का विशाल अजगर, गोद में उठाकर रील बनाते दिखे लोग, देखें वीडियो
HighlightsVIDEO: बच्चों ने पकड़ा 15 फुट का विशाल अजगर, गोद में उठाकर रील बनाते दिखे लोग, देखें वीडियो
15 Foot Long Python: उत्तर प्रदेश के बलुंदशहर से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां बच्चों का एक ग्रुप ने 15 फीट के विशाल अजगर को गोद में उठाकर ले जाते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार बच्चों ने अजगर को 3 किलोमीटर घुमाया। इस दौरान लोग रील्स और वीडियो बनाते नजर आए, रिपोर्ट्स के अनुसार ये घटना जहांगीराबाद कोतवाली के अंतर्गत डूंगरा जाट गांव के पास की बताई जा रही है। 15 फुट के विशाल अजगर और बच्चों द्वारा ऐसे खिलौने की तरह उसे घुमाने का वीडियो चर्चा में हैं और वायरल हो रहा है।