ब्रिटेन के नए वित्त मंत्री ऋषि सुनक की एक तस्वीर सोशल मीडिया में छाई हुई है। तस्वीर में ऋषि सुनक चाय बनाने की तैयारी में दिख रहे हैं। इस तस्वीर को भारतीय मूल के राजनेता सुनक ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट की है। ऋषि सुनक ने ट्वीट किया, 'बजट बनाते वक्त छोटा ब्रेक, जिसमें मैं टीम के लिए चाय बना रहा हूं। यॉर्कशायर से अच्छा कुछ नहीं।'
इस तस्वीर पर लोगों के अलग-अलग कमेंट आ रहे हैं। पहले जानिए तस्वीर के बारे में। तस्वीर में सुनक एक हाथ में केतली पकड़े हुए हैं और उनके पीछे यॉर्कशायर टी का बैग दिख रहा है। सुनक यॉकशायर के रिचमंड से तीसरी बार सांसद बने हैं। इस ट्वीट पर किसी ने कहा, ये मेड इन इंडिया है। किसी ने सवाल किया है क्या ये नया विज्ञापन डील है। एक यूजर ने कहा कि ये शायद आपको पता नहीं होगा कि ये चाय की पत्ती यॉकशायर में नहीं बनती है।
13 फरवरी को बने ब्रिटेन के वित्त मंत्री
सफल कारोबारी और इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 13 फरवरी को वित्त मंत्री बनाया। सुनक ने पाकिस्तानी मूल के साजिद जाविद की जगह ली। ब्रेक्जिट के बड़े समर्थक रहे सुनक वित्त मंत्री बनने से पहले जाविद के जूनियर के तौर पर काम कर रहे थे। 2015 में पहली बार सांसद बने सुनक सिर्फ 5 सालों में कंजरवेटिक पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में जगह बना ली। उनके संसदीय क्षेत्र में ब्रेक्जिट के पक्ष में 55 प्रतिशत मत पड़े थे। इस समय ब्रिटेन की वित्त मंत्री प्रीति पटेल भी भारतीय मूल की हैं। इसके अलावा भारतीय मूल के सांसद आलोक शर्मा को कारोबार, ऊर्जा एवं औद्योगिक रणनीति मंत्री तथा सुएला ब्रेवरमैन को अटॉर्नी जनरल बनाया गया है।
नारायण मूर्ति के दामाद हैं ऋषि सुनक
राजनीति में आने से पहले सुनक एक अरब पाउंड की एक निवेश कंपनी के सह-संस्थापक रहे हैं। सुनक की मुलाकात नारायण मूर्ति की पुत्री अक्षता मूर्ति से कैलिफोर्निया में हुई थी। बाद में दोनों ने शादी कर ली।