दुल्हन ने दूल्हे को फेंककर पहनाई वरमाला, फिर दूल्हे ने किया ऐसा, लोगों ने कहा -ये कौन-सा समारोह है भाई, वीडियो वायरल
By दीप्ती कुमारी | Updated: August 2, 2021 16:38 IST2021-08-02T16:31:18+5:302021-08-02T16:38:03+5:30
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे । इस वीडियो में दुल्हन दूल्हे को वरमाला फेंककर पहनाती है । उसके बाद दूल्हा भी उसी स्टाइल में दुल्हन को वरमाला पहनाता है ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
मुंबई : सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, जिसे देखकर आपको या तो खूब हंसी आती है तो हैरानी भी होती है । इन दिनों शादी से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । दरअसल शादियों के दौरान कुछ ऐसे कमाल की यादें कैमरा में कैद हो जाती है जिन्हें देखकर हर कोई मुस्कुराता है । यही वजह भी है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी।
जैसे कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि स्टेज पर दूल्हा दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहना रहे हैं लेकिन दोनों के एक दूसरे को वरमाला पहनाने का तरीका इतना अजीब है जिसे देखकर हर कोई हैरान है । पहले तो दुल्हन दूल्हे के सेहरे पर वरमाला फेंक देती है जिसके बाद दूल्हा भी अपनी गर्दन को ऐसे हिलाता है कि उसका सेहरा और वरमाला दोनों खुलकर नीचे गिर जाती है।
इसके बाद का नजारा भी कुछ ऐसा ही होता है जिस पर लोग जमकर मजे ले रहे है । दरअसल इस बार दूल्हा भी दुल्हन को गले में वरमाला फेंक कर पहन आता है फिर दूल्हा अपने बालों को ठीक करने लगता है । सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने वीडियो को देखने के बाद लिखा भाई यह कौन सा समारोह चल रहा है।