एंट्री पर बजा गलत गाना तो दुल्हन हुई नाराज, लोगों ने कहा- डीजेवाले बाबू दुल्हन का गाना बजा दो, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 25, 2021 15:36 IST2021-08-25T15:30:03+5:302021-08-25T15:36:41+5:30

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन शादी में अपनी फेवरेट गाना न बजने से नाराज हो जाती है और मंडप पर जाने से इनकार कर देती है ।

Bride gets angry on playing wrong entry see viral video | एंट्री पर बजा गलत गाना तो दुल्हन हुई नाराज, लोगों ने कहा- डीजेवाले बाबू दुल्हन का गाना बजा दो, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsदुल्हन ने मनपसंद गाना न बजने पर मंडप में जाने से किया इनकार दुल्हन ने कहा - पहले उसे मेरा वाला गाना बजाने को कहो लोगों ने कहा कि डीजे वाले बाबू दुल्हन का गाना बजा दो

मुंबई : सोशल मीडिया पर शादियों के तमाम वीडियोज वायरल होते रहते हैं , जिसके देखकर लोग काफी इंजॉय भी करते हैं । शादी के दिन सभी के लिए खास होता है । हर लड़की चाहती है कि उस दिन सबकुछ परफेक्ट हो लेकिन अगर कुछ गड़बड़ होती है तो सारा मूड खराब हो जाता है और दुल्हन को गुस्सा भी आता है । ऐसा ही कुछ हुआ इस शादी में , जब डीजे वाले ने दुल्हन की एंट्री पर गलत गाना बजा दिया । 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन अपनी एंट्री पर गलत गाना बजने की वजह से बहुत गुस्से में है । दरअसल जब दुल्हन जब एंट्री करती है तो बैकग्राउंड में ‘दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी' गाना चल रहा होता है, जिसे सुनकर उसे गुस्सा आ जाता है और वह नाराज होने लगती है । दुल्हन के गुस्से के बाद ‘दिन शगन दा' गाना चल पड़ता है । यह वीडियो वूंपला के पेज से शेयर किया गया । दुल्हन की एंट्री का यह वीडियो फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है ।

वीडियो में आप दुल्हन को बोलते हुए देख सकते हैं कि, ‘मैं ऐसे तो एंट्री बिल्कुल नहीं करूंगी । वही लगेगा..उसको बोलो मैंने बोला था' । सोशल मीडिया यूजर को भी ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है ।  एक यूजर ने लिखा है, ‘अरे! ये तो पापा की परी है । तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘डीजे वाले बाबू दुल्हन का गानाबजा दो' । वहीं कुछ लोग यह कहते हुए भी दिख रहे हैं कि यह उसका दिन है इसलिए उसकी पसंद का ही  गाना बजना चाहिए ।
 

Web Title: Bride gets angry on playing wrong entry see viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे