ब्राज़ीलियाई नागरिक ने कार के पुर्जे और घरेलू सामानों से बनाया हेलीकॉप्टर, वीडियो वायरल

By आजाद खान | Updated: December 12, 2021 12:12 IST2021-12-12T12:09:34+5:302021-12-12T12:12:00+5:30

ब्राजिलीयन नागरिक के घरेलु जुगाड़ से खुद के लिए हेलीकॉप्टर बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को देख लोगों ने जेनेसिस को खूब बधाईयां दी।

brazilian man builds helicopter from scrapped cars and unused household things video went viral | ब्राज़ीलियाई नागरिक ने कार के पुर्जे और घरेलू सामानों से बनाया हेलीकॉप्टर, वीडियो वायरल

ब्राज़ीलियाई नागरिक ने कार के पुर्जे और घरेलू सामानों से बनाया हेलीकॉप्टर, वीडियो वायरल

Highlightsघरेलु और भंगार के चीजें के जुगाड़ ने एक ब्राजिलीयन ने खुद के लिए हेलीकॉप्टर बनाया है। जेनेसिस के इस टैलेंट को देखने के बाद लोगों ने इसकी खूब तारीफ की। देखते ही देखते उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

विश्व: ब्राजील के एक व्यक्ति ने घरेलु चीजें और भंगार के जुगाड़ से एक हेलीकॉप्टर बनाया है जिसे उसने उड़ा कर भी देखाया है। जेनेसिस गोम्स नामक इस व्यक्ति का यह टैलेंट तब सामने आया है  जब उसके जुगाड़ से बना हुआ हेलीकॉप्टर को वह उड़ा रहा था। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना को वीडियो बना लिया जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जेनेसिस को लोगों ने बधाईयां देना शुरु कर दिया। 

कुछ ऐसे बनाया जेनेसिस ने हेलीकॉप्टर

वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि घरेलु चीजें और कार के खराब पुर्जों के जुगाड़ से बना यह हेलीकॉप्टर आसमान में उड़ रहा है। बता दें कि इस हेलीकॉप्टर में कथित तौर पर वोक्सवैगन बीटल के इंजन के लगे होने की बात भी सामने आई है। लोकल न्यूज आउटलेट कैको के रिपोर्ट के मुताबिक इस हेलीकॉप्टर को बनाने के लिए मोटर साइकिल, ट्रक, कार और साइकिल के पार्ट्स के साथ घर के खराब सामानों का भी इस्तेमाल किया गया है। 

जेनेसिस को था बचपन से हेलीकॉप्टर पर चढ़ना का शौक

बता दें कि जेनेसिस को बचपन से हेलीकॉप्टर पर चढ़ना का शौक था लेकिन कभी उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया। अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए जेनेसिस ने जुगाड़ से अपने लिए हेलीकॉप्टर ही बना लिया। लोगों ने इस वीडियो को देखकर जेनेसिस की खूब तारीफ की और कहा कि इस तरह का नजारा उनलोगों ने पहले कभी नहीं देखा है। 

Web Title: brazilian man builds helicopter from scrapped cars and unused household things video went viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे