गुजरात: एक निजी अस्पताल में 2 नाक वाले बच्चे का हुआ जन्म, डॉक्टरों ने बताया दुर्लभ केस-कही यह बात

By आजाद खान | Published: July 23, 2023 09:37 AM2023-07-23T09:37:55+5:302023-07-23T09:55:12+5:30

अस्पताल से छोड़ने पर बोलते हुए डॉ. पटेल ने कहा है कि "वर्तमान में बच्चे को नवजात गहन देखभाल इकाई के अंदर निगरानी में रखा गया है। अगर बच्चे की स्थिति सामान्य रही, तो उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।"

boy with 2 nose born in Himmatnagar Gujarat doctor says this | गुजरात: एक निजी अस्पताल में 2 नाक वाले बच्चे का हुआ जन्म, डॉक्टरों ने बताया दुर्लभ केस-कही यह बात

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsगुजरात के हिम्मतनगर से एक दुर्लभ घटना सामने आई है। यहां पर एक बच्चे ने दो नाक के साथ जन्म लिया है। डॉक्टरों ने कहा है कि यह एक रेयर केस है और बाद में इसका ऑपरेशन भी किया जाएगा।

गांधीनगर:  गुजरात के हिम्मतनगर में एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है। यहां के एक निजी अस्पताल में एक बच्चे का जन्म हुआ है जिसके दो नाक है। बच्चे के जन्म लेने के बाद उसकी सही तरीके से जांच की गई है और उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखी गई है। 

ऐसे में बच्चे के जन्म लेने के बाद उसे एक दूसरे निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। फिलहाल बच्चे की हालत ठीक है और वह दूध और पानी पी भी रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि यह बहुत ही दुर्लभ केस है जहां एक बच्चे ने दो नाक के साथ जन्म लिया है। 

क्या है पूरा मामला

यह घटना गुजरात के हिम्मतनगर के एक निजी अस्पताल में 21 जुलाई को घटी है। यहां के एक निजी अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ है जिसके दो नाक है। डॉक्टरों ने शनिवार को बताया कि बच्चे की हालत अब सामान्य और वह पूरी तरह से ठीक है। इस तरीके से बच्चे के दो नाक के साथ जन्म लेने पर उसके माता पिता भी इसे लेकर काफी चिंतिंत थे। 

इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि यह काफी दुर्लभ केस है और यह आठ हजार से 15 हजार जन्म लिए हुए बच्चे में से किसी एक बच्चे में होता है। इस पर बोलते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. धवल पटेल ने कहा कि भविष्य में ऑपरेशन के जरिए बच्चे को फिर से सामान्य करने का प्रयास किया जाएगा।

जेनेटिक्स बीमारी के कारण बच्चे ने दो नाक के साथ लिया जन्म

 डॉ. पटेल के मुताबिक, इस तरीके से बच्चे के दो नाक के साथ जन्म लेना कोई जेनेटिक बीमारी कारण हो सकती है। मामले में डॉ. पटेल ने कहा है कि बच्चे को सामान्य जीवन बीताने के लिए उसके नाक का ऑपरेशन करना जरूरी है, ऐसे में उसके माता पिता से भी परमीशन लेना काफी अहम है। 

बच्चे को अस्पताल से छोड़ने पर बोलते हुए डॉ. पटेल ने कहा है कि "वर्तमान में बच्चे को नवजात गहन देखभाल इकाई के अंदर निगरानी में रखा गया है। अगर बच्चे की स्थिति सामान्य रही, तो उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।"

Web Title: boy with 2 nose born in Himmatnagar Gujarat doctor says this

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे