10 साल की सर्विस के बाद स्कूबी डॉग रिटायर, पीएम मोदी के दौरे में निभा चुका है ये अहम जिम्मेदारी
By रजनीश | Updated: April 19, 2019 16:09 IST2019-04-19T16:09:45+5:302019-04-19T16:09:45+5:30
स्कूबी के विदाई से दौरान उसकी देखरेख करने वाले कांस्टेबल बहुत भावुक हो गए थे। उन्होंने बताया कि स्कूबी ने जो सर्विस के रूप में मदद की उसकी बराबरी नहीं की जा सकती। वह बहुत काबिल था।

स्कूबी जब पुलिस विभाग में शामिल किया गया था तब वह 3 महीने का था।
बॉम्ब-स्निफिंग डॉग स्कूबी हवेरी पुलिस विभाग में 10 साल तक काम करने के बाद मंगलवार को रिटायर हो गया। स्कूबी, लैब्राडॉर नस्ल का कुत्ता था। इसका विदाई समारोह काफी भव्य और भावनात्मक रहा। रिटायरमेंट के बाद अब स्कूबी की देखरेख पुलिस ऑफिसर एमजी गोपली करेंगे। ड्यूटी के दौरान स्कूबी ने कई अहम मामले सुलझाने में पुलिस की मदद किया।
ड्यूटी के दौरान स्कूबी कॉन्स्टेबल सीबी चप्पराडहल्ली की देखरेख में रहता था। उन्होंने बताया कि स्कूबी जब विभाग में शामिल किया गया था तब मात्र वह 3 महीने का था। 8 महीने का होने पर उसे बेंगलुरु में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया था। सालभर चलने वाली कठिन ट्रेनिंग के बाद उसे स्थानीय बॉम्ब स्क्वॉड ब्रांच में नियुक्त कर दिया गया।
चप्पराडहल्ली ने बताया कि उन्होंने स्कूबी का ध्यान बिल्कुल अपने बेटे की तरह रखते थे। स्कूबी के विदाई से दौरान चप्पराडहल्ली बहुत भावुक हो गए थे। उन्होंने बताया कि स्कूबी ने जो सर्विस के रूप में मदद की उसकी बराबरी नहीं की जा सकती। वह बहुत काबिल था।
समंदर में गिरने के बाद 220Km तैरता रहा कुत्ता, जान बचाने वालों ने ऐसे जताई खुशी
नॉर्थ कर्नाटक में वीवीआईपी मूवमेंट होने पर बॉम्ब डिटेक्शन के लिए स्कूबी की मदद ली जाती थी। उसने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पीएम नरेंद्र मोदी सहित राज्य के कई मुख्यमंत्रियों के दौरों में अपनी ड्यूटी बखूबी निभाई है।