यहाँ के युवा उबालकर पी रहे हैं यूज़्ड सैनिटरी पैड्स, जानिए क्या है कारण

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 21, 2018 08:41 IST2018-11-21T08:34:01+5:302018-11-21T08:41:36+5:30

इस देश में युवाओं के बीच महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किये गए सैनिटरी पैड्स को उबालकर पीने का नशा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. देश भर में यह चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है.

Boiling Used Sanitary Pads and drinking as Drugs is new trend among Indonesia Youths | यहाँ के युवा उबालकर पी रहे हैं यूज़्ड सैनिटरी पैड्स, जानिए क्या है कारण

यहाँ के युवा उबालकर पी रहे हैं यूज़्ड सैनिटरी पैड्स, जानिए क्या है कारण

इंडोनेशिया, 21 नवंबर: इंडोनेशिया में युवाओं के बीच तेजी से बढ़ रहा है इस्तेमाल किये गए सैनिटरी पैड्स और टैम्पोन्स को उबालकर पीने का. मीडिया रिपोर्ट्स  के अनुसार इंडोनेशिया में ज्यादातर युवा अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए यह तरीका इस्तेमाल कर रहे हैं. 

जिन सैनिटरी पैड्स और टैम्पोन्स को महिलाएं कचरे के डिब्बों में फेंक देती हैं, ये युवा नशेड़ी उनको वह से उठा कर ले जाते हैं और पानी में उबालकर और ठंडा करके पी रहे हैं. 

इंडोनेशिया नेशनल ड्रग एजेंसी (BNN) के स्टडी के अनुसार, सैनिटरी पैड में मौजूद क्लोरीन की वजह से इस्तेमाल के बाद इसको उबालकर पीने पर नशे का एहसास होता है, इसीलिए वह युवा नशे के इस तरीके को चलन में ला रहे हैं. 

खबरों के मुताबिक पैड को फाड़कर एक घंटे तक पानी में उबाला जाता है और इस पानी को ठंडा होने के लिए एक बर्तन में रख दिया जाता है. इस नशे का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर वो युवा हैं जिन्हे नशे की नयी नयी लत लगी है. ज्यादातर ये टीनएजर्स हैं जो सैनिटरी पैड का ऐसा इस्तेमाल कर रहे हैं. 

इंडोनेशिया में यह ट्रेंड पिछले दो साल से फ़ैल रहा है और अभी तक इसके खिलाफ कोई भी कानून ना बनने की वजह से इस पर कोई रोक नहीं लग रही है. इस देश में कुछ युवा तो मच्छर मारने के लिक्विड को भी नशे की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.

Web Title: Boiling Used Sanitary Pads and drinking as Drugs is new trend among Indonesia Youths

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे