नेटफ्लिक्स, फ्री डेटा और सेक्स चैट के वादे के साथ शेयर हो रहा नंबर, बीजेपी के मिस्ड कॉल कैंपेन पर सवाल

By आदित्य द्विवेदी | Updated: January 5, 2020 11:24 IST2020-01-05T11:24:06+5:302020-01-05T11:24:59+5:30

एक ट्विटर यूज़र ने लिखा था कि छह महीने तक फ़्री नेटफ़्लिक्स देखने के लिए 8866288662 पर कॉल करें। नेटफ्लिक्स ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बिल्कुल फर्जी खबर है।

BJP's missed call campaign in support of CAA: Number sharing with Netflix, free data and sex chat promises | नेटफ्लिक्स, फ्री डेटा और सेक्स चैट के वादे के साथ शेयर हो रहा नंबर, बीजेपी के मिस्ड कॉल कैंपेन पर सवाल

राजस्थान में एक रैली में मिस्ड कॉल कैंपेन का पोस्टर दिखाते हुए अमित शाह

Highlightsकई यूजर्स ने बीजेपी के इस मिस्ड कॉल कैंपेन को आड़े हाथों लिया है। कई यूजर्स भ्रामक सूचनाएं फैलाते हुए इसे नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, फ्री डेटा और सेक्स चैट का नंबर बता रहे हैं।

नागरिकता संशोधन कानून को संसद से पारित कराने के बाद बीजेपी अब देशभर में समर्थन के लिए कैंपेन चला रही है। इसी सिलसिले में पार्टी ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। कहा गया है कि इसपर मिस्ड कॉल देकर आप भी अपना समर्थन जाहिर कर सकते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर अलग ही खेल चल रहा है। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करवाने के लिए यूजर्स भ्रामक सूचनाएं फैलाते हुए इसे नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, फ्री डेटा और सेक्स चैट का नंबर बता रहे हैं।

2 जनवरी 2020 को भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस नंबर की घोषणा की थी। #IndiaSupportsCAA के साथ पार्टी ने इस ट्वीट में लिखा था, "नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 को अपना समर्थन देने के लिए 8866288662 पर मिस्ड कॉल करें।" इसके बाद पार्टी के कई बड़े पदाधिकारियों ने भी इस नंबर को शेयर किया था।

लेकिन सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सीएए के समर्थन में जारी किए गए मिस्ड कॉल कैंपेन के नंबर को लड़कियों से बात करने का नंबर बता रहे हैं। कई यूजर्स इसे बीजेपी आईटी सेल का कारनामा बता रहे हैं जिससे ज्यादा लोगों के मिस्ड कॉल प्राप्त हो सकें।

मुरली कृष्ण नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा था कि छह महीने तक फ़्री नेटफ़्लिक्स देखने के लिए 8866288662 पर कॉल करें। नेटफ्लिक्स ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बिल्कुल फर्जी खबर है।

कई यूजर्स ने इस मिस्ड कॉल कैंपेन को आड़े हाथों लिया है। केतन मिश्रा नाम के यूजर ने फेसबुक पर लिखा '15 फरवरी 2017 को यूट्यूब पर एक ऐड अपलोड हुआ। मिरिंडा इंडिया का। एक कैम्पेन थी - #releasethepressure. इसके समर्थन में भी मिस्ड कॉल मारनी थी। मिस्ड कॉल किस नंबर पर मारनी थी? 8866288662' ये वही नंबर जिसपर अब बीजेपी सीएए पर मिस्ड कॉल सपोर्ट मांग कर रही है।

दूसरी तरफ विपक्ष ने भी मिस्ड कॉल कैंपेन शुरू किया है। इसमें अपील की गई है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019, एनआरसी और एनपीआर पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए 9953588585 पर मिस्ड कॉल करें। शनिवार को यह नंबर ट्विटर पर ट्रेंडिंग रहा। 

Web Title: BJP's missed call campaign in support of CAA: Number sharing with Netflix, free data and sex chat promises

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे