संबित पात्रा और शबाना आजमी में ट्विटर वार, BJP नेता बोले- 'मैम चिंता मत कीजिए, पाकिस्तान के पास खाने को नहीं है ढेला...' 

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 21, 2020 09:50 IST2020-05-21T09:50:45+5:302020-05-21T09:50:45+5:30

सोशल मीडिया पर तस्वीर को लेकर ट्रोल होने के बाद शबाना आजमी ने सफाई देते हुए लिखा है, जिस फोटो पर मुझे ट्रोल किया जा रहा है, उसपर मैंने सिर्फ 'हार्टब्रेकिंग' लिखा था! है या नहीं?'

BJP sambit patra reply to shabana azmi over his tweet on viral photo see reaction | संबित पात्रा और शबाना आजमी में ट्विटर वार, BJP नेता बोले- 'मैम चिंता मत कीजिए, पाकिस्तान के पास खाने को नहीं है ढेला...' 

Sambit Patra (File Photo)

Highlightsसोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि शबाना आजमी द्वारा शेयर की दो बच्चों की तस्वीर भारत की नहीं है। दो बच्चों की तस्वीर ट्वीट करने के बाद शबाना आजमी ट्रोल होने लगीं।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी में ट्विटर पर एक तस्वीर को लेकर बहस हो गई। 19 मई को  शबाना आजमी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दो छोटे बच्चों की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह बिना कपड़ों के सड़कों पर बैठे थे। फोटो को शेयर कर शबाना ने लिखा था- हार्टब्रेकिंग। जिसपर संबित पात्रा ने जवाब देते हुए लिखा, "इस मुश्किल वक्त में हार्टब्रेकिंग प्रोपेगेंडा।" जिसपर शबाना ने नेता को ट्वीट कर पूछा,  "यह प्रोपेगेंडा कैसे है? मैंने तो केवल हार्ट ब्रेकिंग शब्द इस्तेमाल किया है।"

जिसका रिप्लाई देते हुए बीजेपी नेता संबित पात्रा ने लिखा, "मैम आप चिंता मत कीजिए। मैं तो बस पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा को हार्टब्रेकिंग कह रहा हूं। देखिए ना, पाकिस्तान के पास खाने को नहीं है ढेला, चला है बनाने 'नया पाकिस्तान' का रेला। आपको अपराध-बोध नहीं होना चाहिए।"

शबाना आजमी और संबित पात्रा का यह ट्वीट वायरल हो गया है। दोनों के ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।   

जानें तस्वीर को शेयर कर शबाना आजमी क्यों हुईं ट्रोल? 

असल में 19 मई को शबाना आजमी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जिस दो छोटे बच्चों की तस्वीर शेयर की थी। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वह तस्वीर भारत की नहीं है। ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने कमेंट कर बताया है कि  ये तस्वीर मलयेशिया या पाकिस्तान की है।

इस ट्वीट को करने के बाद शबाना आजमी ट्विटर पर ट्रोल होने लगीं। दो बच्चों के दर्द तो बयां करती हुई इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और उन्होंने शबाना आजमी पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगा दिया। 

ट्वीट पर सफाई देते हुए शबाना आजमी ने कही ये बात

शबाना आजमी ट्रोल होने के बाद ट्वीट कर लिखा, 'चोर की दाढ़ी में तिनका! एक तस्वीर जो किसी भी सख्त दिल को भी पसीज कर रख दे, उसे लेकर मुझे ट्रोल किया जा रहा है 20 से भी कम फॉलोअर्स वाले बेचारे खुद ही बेनकाब हो गए हैं, मैंने कैप्शन में बस 'हार्टब्रेकिंग' लिखा था! है या नहीं?'

Web Title: BJP sambit patra reply to shabana azmi over his tweet on viral photo see reaction

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे