नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और अंग्रेजी चैनल इंडिया टूडे के पत्रकार और एंकर राजदीप सरदेसाई के लाइव टीवी डिबेट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये लाइव टीवी डिबेट का वीडियो बुधवार (24 जून) का है। बीजेपी नेता संबिता पात्रा को इस वीडियो में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर बयान देते सुना जा सकता है। बीजेपी नेता संबित पात्रा कहते हैं, ''सोनिया गांधी कोई विक्टोरिया क्वीन हैं क्या''। सोनिया गांधी को विक्टोरिया क्वीन के साथ तुलना करने पर ही यह वीडियो वायरल हुआ है। संबित पात्रा ने खुद इस वीडियो को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। संबित पात्रा ने वीडियो शेयर कर लिखा है, ''सोनिया गांधी कोई विक्टोरिया क्वीन नहीं हैं! ''
लाइव टीवी डिबेट का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत-चीन सीमा विवाद से जुड़ा हुआ है। टीवी डिबेट में कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा भी शामिल हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राजदीप सरदेसाई संबित पात्रा को कहते हैं कि भारत-चीन सीमा विवाद पर जो भी कन्फ्यूजन है...उसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी सोनिया गांधी को फोन कॉल पर बात कर क्यों नहीं कर खत्म कर लेते हैं?... राजदीप सरदेसाई के इस सवाल पर संबित पात्रा ने कहा, क्योंकि सर्वदलीय बैठक, जो हुआ था...वह सिर्फ चाय-पानी पीने के लिए था। क्या वहां सोनिया गांधी को बुलाया नहीं गया था वह क्या सिर्फ चाय-पानी पीने आई थीं। क्यों वह कोई स्पेशल हैं... जो प्रधानमंत्री उनको क्यों स्पेशल फोन करेंगे...वो कोई क्वीन ऑफ विक्टोरिया हैं...जिनसे बात करने के लिए पीएम मोदी फोन करें। या फिर उनके बेटे क्राउन प्रिंस हैं।
संबित पात्रा ने कहा, एक बात समझ लीजिए वह इस देश के प्रधानमंत्री हैं...कोई शो के होस्ट या एंकर नहीं...जो हर पार्टी के नेता को फोन कर बुलाएंगे और कहेंगे कि शाम को छह बजे बैठक है आ जाइए।
वीडियो पर कुछ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। अशोक पंडित ने तंज करते हुए लिखा है, क्वीन विक्टोरिया?...हाहा हाहा...।
संबित पात्रा ने हाल ही एक टीवी कार्यक्रम में सोनिया गांधी पर आरोप लगाया था कि राहुल गांधी को लॉन्च करने के लिए यह सब रायता फैलाया जा रहा है। चीन के सीमा तनाव को लेकर बेवजह बयानबाजी हो रही है।
पीएम मोदी ने बीते रविवार (21 जून) को भारत-चीन सीमा तनाव पर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सोनिया गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार , अखिलेश यादव सहित कई पार्टियों के नेता शामिल हुए थे। ज्यादातर पार्टी के प्रमुखों ने चीन के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी का साथ दिया था। लेकिन सोनिया गांधी ने सवाल किए थे। पीएम मोदी ने पार्टी बैठक में साफ-साफ कहा था कि चीन ने भारत के किसी भी सीमा क्षेत्र पर कब्जा नहीं किया है। यह सर्वदलीय बैठक पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में 15 जून को भारत-चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प के बाद बुलाई गई थी। इस हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे।