लाइव न्यूज़ :

बिहारः कटिहार में दो बच्चे बने करोड़पति, खाते में 960 करोड़ रुपये, बैंक अकाउंट से पैसे की निकासी पर रोक

By एस पी सिन्हा | Updated: September 16, 2021 19:58 IST

बिहार का मामला है. छात्र गुरुचन्द्र विश्वास के खाता संख्या 1008151030208081 में 60 करोड़ से अधिक और असित कुमार के खाता संख्या 1008151030208001 में 905 करोड़ से ज्यादा की राशि है.

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड पस्तिया गांव का मामला है. कक्षा 6 में पढ़ने दो बच्चों के खाते में इतनी भारी धनराशि आ गई है.शाखा प्रबंधक मनोज गुप्ता को भी जब यह पता चला तो वह हैरान रह गए.

पटनाः बिहार में लोगों के बैंक खातों में अचानक पैसे आने का सिलसिला जारी है. पहले खगड़िया में एक युवक के खाते में साढे़ पांच लाख रुपये आये थे. यह मामला अभी गर्म ही है कि अब कटिहार जिले में दो छात्रों के खाते में 960 करोड़ रुपये आ गए.

 

इतनी बड़ी धनराशि वह भी बगैर किसी स्क्रैच कूपने और न ही लकी ड्रॉ. इससे सभी भौंचक रह गये. जब दूसरे लोगों को चला तो उन्होंने भी अपने अकाउंट चेक करने शुरू कर दिए. इसके चलते बैंक में लोगों की लाइन लग गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के दो स्कूली बच्चों के खाते में रातों-रात इतनी भारी भरकम रकम आने आने से बैंक अधिकारी भी हैरान हैं.

यह मामला कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड पस्तिया गांव का है. दरअसल, उत्तरी बिहार ग्रामीण बैंक में खाता धारक कक्षा 6 में पढ़ने दो बच्चों के खाते में इतनी भारी धनराशि आ गई है. बताया जाता है कि बुधवार को आजमनगर थाना क्षेत्र की बघौरा पंचायत स्थित पस्तिया गांव के दो बच्चे गुरुचंद्र विश्वास और असित कुमार पोशाक की राशि के बारे में जानने के लिए एसबीआई के सीएसपी सेंटर पहुंचे थे.

यहां उनको पता चला कि दोनों के खातों में तो करोड़ों रुपए जमा हैं. यह सुनकर बच्चे ही नहीं आसपास खडे अन्य लोग भी चौंक गए. कक्षा छह में पढ़ने वाले आशीष के खाते में 60 करोड 20 लाख 11 हजार 100 रुपए और गुरु चरण विश्वास के खाते में 905 करोड़ से अधिक की राशि आ गई. एक साथ इतनी बडी राशि देखकर बच्चों के साथ-साथ उनके घरवाले हैरान रह गए.

खाता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भेलागंज शाखा का है. सीएसपी से पता चला कि छात्र गुरुचन्द्र विश्वास के खाता संख्या 1008151030208081 में 60 करोड़ से अधिक और असित कुमार के खाता संख्या 1008151030208001 में 905 करोड़ से ज्यादा की राशि है. शाखा प्रबंधक मनोज गुप्ता को भी जब यह पता चला तो वह हैरान रह गए.

उन्होंने दोनों बच्चों के खाते से भुगतान पर रोक लगाते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है. बैंक के वरीय पदाधिकारियों को भी इस बारे में सूचना दी जा रही है. वहीं एलडीएम एमके मधुकर ने बताया कि बैंक से मामला आने के बाद इसकी जांच की जायेगी. हालांकि बैंक अधिकारी सहित सभी लोग हैरान हैं. साथ ही बच्‍चे और उसके अभिभावकों को यह पता नहीं है कि यह राशि कहां से आई है.

यहां बता दें कि इससे पहले खगड़िया जिले में रंजीत दास के खाते में अचानक साढे़ पांच लाख रुपये आ गए थे. खाते में रुपये आने के बाद उस व्यक्ति को लगा कि पीएम मोदी ने उसके खाते में ये रुपये भेजे हैं. उसने अपने खाते से वो रुपये निकाल लिए और खर्च करना शुरू कर दिया.

बैंक की ओर से रंजीत दास को रुपये वापस करने के संदर्भ में कई नोटिस भी भेजे गए, लेकिन उसने पैसे वापस करने से साफ मना कर दिया. आखिरकार बैंक की ओर से रंजीत दास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गईे. पुलिस ने रंजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

टॅग्स :बिहारपटनाभारतीय रुपया
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो