200 दीजिए 100 नहीं, छुट्टा नहीं है तो हम देंगे; रिश्वत मांगते बिहार के ट्रैफिक पुलिस का वीडियो वायरल
By अनिल शर्मा | Updated: May 17, 2022 08:26 IST2022-05-17T08:04:57+5:302022-05-17T08:26:36+5:30
वायरल वीडियो में रिश्वत मांगते पुलिसकर्मी से गाड़ी सवार कहता है- हम भी स्टाफ के ही लड़के हैं, बाहरी नहीं हैं। आप लोगों के रहते हम लोगों को अच्छा होना चाहिए या बुरा होना चाहिए।

200 दीजिए 100 नहीं, छुट्टा नहीं है तो हम देंगे; रिश्वत मांगते बिहार के ट्रैफिक पुलिस का वीडियो वायरल
मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा गाड़ी चलाने वाले शख्स से रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मी वीडियो में गाड़ी सवार से बार-बार दो सौ रुपए की मांग करता है। व्यक्ति द्वारा खुदरा नहीं होने पर पुलिसकर्मी कहता है कि आप दीजिए हम काटकर आपको देते हैं।
वायरल वीडियो में रिश्वत मांगते पुलिसकर्मी से गाड़ी सवार कहता है- हम भी स्टाफ के ही लड़के हैं, बाहरी नहीं हैं। आप लोगों के रहते हम लोगों को अच्छा होना चाहिए या बुरा होना चाहिए। पुलिसकर्मी कहता है- 'अच्छा होना चाहिए। आप कहे कि पर्सनल गाड़ी है तो ठीक है, हम नहीं कहे कि ये मेरी गाड़ी है। हम आप से पूछे कि आपका गाड़ी है कि छीना हुआ है। जो सिस्टम है, सिस्टम में आपको आना होगा।'
नहीं..नहीं.. 100 नहीं..200 रुपये रिश्वत चाहिए:
— News24 (@news24tvchannel) May 16, 2022
बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक जवान बोला-
'आप बड़ा नोट दें, मैं छुट्टा करवा दूंगा; नहीं तो बड़े साहब को बुलाऊंगा' pic.twitter.com/xBS7HPirH0
गाड़ी में सवार व्यक्ति कहता है, जाने दीजिए, क्या करना है। पुलिसकर्मी कहता है- चालान कटा लीजिए। व्यक्ति कहता है चालाना किस चीज का काटिएगा। वह जेब से 100 रुपए का नोट निकाल कर पुलिसकर्मी को पकड़ाता है, जिस पर वह 200 की मांग करते हुए लेने से इनकार कर देता है। कहता है, दो दीजिए और जाइए।
व्यक्ति खुदरा नहीं होने की बात कहता है जिसपर पुलिसकर्मी कहता है जल्दी करिए अन्यथा हम सर को बुलाएंगे। खुदरा नहीं है तो दीजिए हम खुदरा देते हैं। 200 ही लेंगे ज्यादा नहीं लेंगे। गाड़ी सवार मिन्नतें करता है कि 100 ही ले लीजिए। पुलिसकर्मी हठ करता है कि दो दीजिए। हम 2 काटकर आपको देंगे। देर मत करिए। हमे दिखाइए मत। इस तरह से काम नहीं होता है। हालांकि बाद में ट्रैफिक पुलिसकर्मी 100 रुपए लेकर जाने देता है।