VIDEO: बंद क्लास की खिड़की में फंसी 7 साल के छात्र की गर्दन, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: July 30, 2025 13:42 IST2025-07-30T13:42:13+5:302025-07-30T13:42:13+5:30
Bihar Student Neck Stuck in Window: बिहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें एक 7 साल के छात्र की गर्दन क्लास की खिड़की में फंस जाता है।

VIDEO: बंद क्लास की खिड़की में फंसी 7 साल के छात्र की गर्दन, देखें वायरल वीडियो
Bihar Student Neck Stuck in Window: बिहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें एक 7 साल के छात्र की गर्दन क्लास की खिड़की में फंस जाता है। स्कूल बंद होने के कारण ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने बच्चे की मदद की और बहुत मुश्किल से उसे बाहर निकाला। घटना कटिहार के प्राथमिक विद्यालय ताजगंज फसिया की बताई जा रही है, बताया जा रहा है की छात्र स्कूल में सो गया गया था और छुट्टी के बाद टीचर। कर्मचारी और स्कूल के प्रिंसिपल सभी गेट बंद कर स्कूल से चले गये थे, इसके बाद जैसे ही छात्र की आंख खुली तो उसे दरवाजा बंद मिला और उसने खिड़की से बाहर निकलने की कोशिश की और उसकी गर्दन खिड़की में फंस गई। गनीमत रही की स्कूल के पास खेल रहे बच्चों ने उसकी चीखें सुनी और मदद के लिए दौड़े।
बिहार के सरकारी स्कूल में नींद में सोते बच्चों को वर्ग कक्ष में बंद कर ताला मारकर घर चले गए सभी शिक्षक, जब बच्चे की नींद खुली खुद को अकेला पा घबराकर निकलने की कोशिश में बच्चे ने खिड़की में फंसा ली गर्दन ये कटिहार नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ताजगंज फसिया का है मामला… pic.twitter.com/10PRaNIH3g
— शिक्षा सुधार रोजगार (@BIHAR39) July 30, 2025