फिटनेस को लेकर तेजस्वी यादव सचेत, क्रिकेट, जीप को खींचते और धकेलने के बाद अब टेबल टेनिस पर दिखाए हाथ, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Updated: August 3, 2022 14:05 IST2022-08-03T14:04:03+5:302022-08-03T14:05:03+5:30

25 जुलाई राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे पुत्र और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाने वाले तेजस्वी यादव अपने आवास पर मॉर्निंग वर्काउट के तहत एक जीप को खींचते और धकेलते देखे गए थे।

bihar RJD leader Tejashwi Yadav conscious fitness pm narendra modi cricket pulling and pushing jeep table tennis watch video | फिटनेस को लेकर तेजस्वी यादव सचेत, क्रिकेट, जीप को खींचते और धकेलने के बाद अब टेबल टेनिस पर दिखाए हाथ, देखें वीडियो

ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘हारने या जीतने से डरो मत, बस खेल खेलो और अपना सर्वश्रेष्ठ दो। बदलाव, आत्मविश्वास, निरंतरता और एकाग्रता से ज्यादा प्रभावी कुछ भी नहीं है।’’

Highlightsधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर अमल कर रहे हैं। पीएम ने वजन कम करने को कहा था।  वीडियो में टेबल टेनिस में हाथ आजमाते देखा जा सकता है। 33 वर्षीय राजद नेता तेजस्वी यादव में अब लगता है कि दार्शनिकता का भाव भर गया है।

पटनाः बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता क्रिकेट और मॉर्निंग वर्कआउट के तहत जीप को खींचते और धकेलने के बाद अब टेबल टेनिस पर अपना हाथ आजमाते देखे गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर अमल कर रहे हैं। पीएम ने वजन कम करने को कहा था। 

तेजस्वी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में उन्हें टेबल टेनिस में हाथ आजमाते देखा जा सकता है। राजनीति में एक स्वप्निल पदार्पण और सत्ता से बाहर होने बाद भी राज्य के शीर्ष राजनेताओं में गिने जाने वाले 33 वर्षीय राजद नेता तेजस्वी यादव में अब लगता है कि दार्शनिकता का भाव भर गया है।

शाब्दिक और लाक्षणिक दोनों तरह से खेल भावना का सहारा लेने वाले तेजस्वी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘हारने या जीतने से डरो मत, बस खेल खेलो और अपना सर्वश्रेष्ठ दो। बदलाव, आत्मविश्वास, निरंतरता और एकाग्रता से ज्यादा प्रभावी कुछ भी नहीं है।’’

उल्लेखनीय है कि 25 जुलाई राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे पुत्र और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाने वाले तेजस्वी यादव अपने आवास पर मॉर्निंग वर्काउट के तहत एक जीप को खींचते और धकेलते देखे गए थे।

Web Title: bihar RJD leader Tejashwi Yadav conscious fitness pm narendra modi cricket pulling and pushing jeep table tennis watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे