Bihar Police: पटना पुलिस की डायल 112 वैन में लाखों का सामान, रात में सामान चोरी करते पकड़े गए, चेहरा छिपाते और हाथ जोड़ते दिखे पुलिसकर्मी

By एस पी सिन्हा | Updated: August 30, 2023 14:23 IST2023-08-30T14:23:02+5:302023-08-30T14:23:50+5:30

Bihar Police: डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची और टीम के पुलिसकर्मी भी मॉल का समान उठाकर अपनी जिप्सी में रखने लगे, लोगों ने चोरी का आरोप लगाकर पकड़ लिया।

Bihar Police accused theft Goods worth lakhs found in Patna Police's Dial 112 van caught stealing goods night policemen seen hiding faces and folding hands see video | Bihar Police: पटना पुलिस की डायल 112 वैन में लाखों का सामान, रात में सामान चोरी करते पकड़े गए, चेहरा छिपाते और हाथ जोड़ते दिखे पुलिसकर्मी

photo-lokmat

Highlightsपिकअप से कुछ लोग पहुंचे और मॉल का समान अपनी गाड़ी में रखने लगे।  पुलिस कभी मुंह छिपाती तो कभी हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाती दिखी।विरोध करने पर पुलिसकर्मी फरार हो गए। रामनगरी में रैपिड बाजार मॉल है।

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में चोरों के आतंक की कहानी से तो सभी अवगत हैं, लेकिन पुलिस भी इस प्रकार के काम में संलिप्त हो जाये तो क्या कहेंगे। पटना में डायल 112 की पुलिस पर समान की चोरी का आरोप लगा है। हंगामा किए जाने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी फरार हो गए। घटना पटना के राजीव नगर इलाके की है।

पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि देर रात मॉल का समान दूसरे जगह शिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान पिकअप से कुछ लोग पहुंचे और मॉल का समान अपनी गाड़ी में रखने लगे। इस बीच डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची और टीम के पुलिसकर्मी भी मॉल का समान उठाकर अपनी जिप्सी में रखने लगे, लोगों ने चोरी का आरोप लगाकर पकड़ लिया।

गाड़ी की तलाशी ली गई तो कई सामान मिले। जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो पुलिस कभी मुंह छिपाती तो कभी हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाती दिखी। इसकी पूरी जानकारी राजीवनगर थाना की पुलिस को दी गई, जिसका विरोध करने पर पुलिसकर्मी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि रामनगरी में रैपिड बाजार मॉल है।

मॉल मालिक के अनुसार बंद मॉल से रात के 10:30 बजे डायल 112 की पुलिस सामान लेकर निकली। पता चलने पर उनकी गाड़ी का पीछा किया। इस पर वे तेजी से भागने लगे, लेकिन किसी तरह लोगों ने रोक लिया। कुछ देर तक सड़क पर ही हाई वोल्टेज ड्रामा चला। लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। 'पुलिस चोर है' नारे लगाए। गाड़ी की तलाशी ली गई तो कई समान मिले।

वही इस बारे में जब कार्ट की टीम से पूछा गया तो पुलिस कभी मुंह छुपाती तो कभी हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाती रही। फिर राजीव नगर पुलिस सभी लोगों को थाने ले गई। राजीव नगर थाना के थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि मामला मकान मालिक और रेंटर के बीच का है। दोनों के बीच रेंट के पैसों को लेकर विवाद चल रहा था।

सामान निकालने को लेकर विवाद हुआ है। दोनों पक्षों से आवेदन ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, लोगों ने डायल 112 की पुलिस पर सामान चुराने का आरोप पर लगाया है। चोरी के आरोप की जांच की जा रही है। जांच में अगर पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जबकि एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि प्रथम दृष्टया चोरी करने की बात गलत है। मामले में मकान मालिक और किरायेदार के बीच विवाद की बात बताई जा रही है। समान भी मकान मालिक द्वारा दिए जाने की बात बताई गई है। पूरी घटना की वास्तविक परिस्थितियों के विषय में डीएसपी एंड ऑर्डर को जांच करने के लिया गया है।

Web Title: Bihar Police accused theft Goods worth lakhs found in Patna Police's Dial 112 van caught stealing goods night policemen seen hiding faces and folding hands see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे